Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

डॉ. कमल गुप्ता को कैबिनेट मंत्री बनाकर मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी: पंकज गर्ग

युवा समाजसेवी पंकज गर्ग ने कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का फूलों की बड़ी माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 31 जनवरी
: विधायक डॉ. कमल गुप्ता को हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का कैबिनेट मंत्री बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वैश्य समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वैश्य समाज को जो मान-सम्मान मुख्यमंत्री ने दिया है, समाज उस अहसान को कभी नहीं भूलेगा। यह कहना था शहर के युवा समाजसेवी पंकज गर्ग का। हरियाणा सरकार के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का मंत्री बनने के बाद फरीदाबाद में पहली बार पधारने पर युवा समाजसेवी पंकज गर्ग ने कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और स्थानीय विधायक नरेन्द्र गुप्ता का फूलों की बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ वैश्य समन्वय समिति के कॉर्डिनेटर जेपी गुप्ता तथा अनिल चांदीवाले भी थे।
युवा समाजसेवी के तौर पर फरीदाबाद में समाजसेवा के क्षेत्र में तेजी से उभरते चेहरे पंकज गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री ने डॉ. कमल गुप्ता को कैबिनेट मंत्री बनाकर तथा हिसार एयरपोर्ट को नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखकर यह जता दिया है कि वो वैश्य समुदाय को किसी भी हाल में किसी दूसरी बिरादरी से पीछे नहीं रहने देंगे। समय आने पर वैश्य समाज इस अहसान का बदला जरूर चुकाएगा।
वहीं अपने इस अभिनंदन समारोह में शहरी स्थानीय निकाय कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में मंजूर हुए महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट परिसर में करीब 200 एकड़ में विश्वस्तरीय वैश्विक मेडिसिटी बनाई जाएगी। इस मेडिसिटी में स्वास्थ्य संबंधी सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस आशय का प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।


Related posts

Delhi Scholars International School की छात्रा ने नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता

Metro Plus

फरीदाबाद के लिए क्या बोल गए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी? देखें!

Metro Plus

उद्योगपतियों की मांग के अनुसार सरकार हरसंभव सहयोग करने को तैयार:गोयल

Metro Plus