Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एसपी जैन को भ्रात शोक: रस्म पगड़ी 11 सितम्बर को

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 10 सितंबर:
आर्शीवाद रेस्टोरेंट एवं रिसोर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन एवं हरियाणा पर्यटन निगम के वरिष्ठ अधिकारी रहे एसपी जैन के बड़े भाई ज्ञानचंद जैन की रस्म पगड़ी कल शुक्रवार 11 सितंबर को सैक्टर-19 स्थित अग्रसैन भवन में शाम 4 से 5 बजे होगी। गौरतलब रहे कि करीब दो महीने से बीमार चल रहे 71 वर्षीय ज्ञानचंद जैन का गत् एक सितंबर को निधन हो गया था। श्री जैन अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है जिनमें उनके तीन बेटे ओमप्रकाश जैन, राजेश जैन, राकेश जैन, एक बेटी रजनी गोयल और पोते-पोती, नाती आदि शामिल है।
शहर के प्रमुख समाजसेविओं ने ज्ञानचंद जैन के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके छोटे भाई एसपी जैन को सांत्वना दी है।


Related posts

आशीर्वाद रसोई में केवल पांच रूपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है

Metro Plus

लायन रवि शर्मा बने Loins Club फरीदाबाद ओल्ड के प्रधान

Metro Plus

हरियाणा में 19 से 21 दिसम्बर तक मनाया मनाया जाएगा गीता जयंती समारोह

Metro Plus