Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जिला परिषद के 10 वार्डों में 84 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनावी मुकाबला: चन्द्रशेखर

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 30 दिसंबर:
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि जिला में ग्राम पंचायतों के 5वें आम चुनाव में जिला परिषद के 10 वार्डों में 106 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 54 पुरूष उम्मीदवार तथा 52 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
उन्होंने बताया कि आज फरीदाबाद के पर्यवेक्षक पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में जिला परिषद के उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनिंग की गई जिनमें से 16 के नामांकन रद्द किए गए हैं। रद्द होने वाले नामांकनों में 5 पुरूष उम्मीदवारों के तथा 11 महिला उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हैं। जिला परिषद का रिटर्निंग अधिकारी आदित्य दहिया को नियुक्त किया गया है।
चन्द्रशेखर ने बताया कि कुल 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है जिनमें से 5 पुरूष उम्मीदवार तथा 1 महिला उम्मीदवार हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब जिला परिषद के 10 वार्डों में 84 जिला परिषद के उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला होगा जिनमें से 44 पुरूष उम्मीदवार तथा 40 महिला उम्मीदवार सम्मलित हैं।
DSC07318


Related posts

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं चेयरमैन धनेश अदलखा और उनके सहयोगी! जाने क्यों?

Metro Plus

धार्मिक आयोजनों से होता है मनुष्य का मन-मस्तिष्क बेहतर: लखन सिंगला

Metro Plus

प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने म्यूजिकल इवनिंग में बिखेरा सूरों का जादू

Metro Plus