Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna ने मनाई डॉ० ओपी भल्ला की 75वीं जयंती

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 4 अप्रैल:
मानव रचना परिवार ने संस्थापक दूरदर्शी डॉ० ओपी भल्ला को उनकी 75वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। संस्थापक दिवस मानव रचना परिवार के महान दूरदर्शी और पथ-प्रदर्शक डॉ० ओपी भल्ला को श्रद्धांजलि देने का अवसर है। जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों को शिक्षित करने के लिए मानव रचना की नींव रखी।
इस अवसर की शुरूआत पुष्पांजलि के साथ हुई और उसके बाद हवन समारोह हुआ। जिसमें सत्या भल्ला, मुख्य संरक्षक डत्म्प्य डॉ० प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष MREI डॉ० अमित भल्ला, वीपीए एमआरईआई डॉ० एमएम कथूरिया, ट्रस्टी, डत्म्प्य डॉ एनसी वाधवा, डीजी MREI दीपिका भल्ला, ईडीए एमआरआईएस-14 फरीदाबाद निशा भल्ला, ईडी- MRIS चार्मवुड और MRIS-21C फरीदाबाद डॉ० संजय श्रीवास्तव, एमडीए MREI डॉ० आईके भट, वीसीए एमआरयूय मानव रचना के सभी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति फैकल्टी मेंबर्स और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल उपस्थित थे।
संस्थापक दिवस की गतिविधियों की शुरूआत महान भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की उपस्थिति में उत्कृष्ट मानव रचना के प्रतीक के भव्य लॉन्च के साथ हुई। इस पुस्तक का उद्वेश्य हमारे एलुमनाई की उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी अभूतपूर्व चुनौतियों के बारे में बताना है।
इस मौके पर मानव रचना के डॉयरेक्टर प्रशांत भल्ला ने बताया कि इनोस्किल 2022 का पांचवा संस्करण मानव रचना का वार्षिक तकनीकी और गैर-तकनीकी उत्सव 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इनोस्किल 2022 कॉर्पोरेट पेशेवरों और शिक्षार्थियों को इनोवेशन के क्षेत्र में अपने आईडिया का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म देता है। इसके प्रमुख आकर्षणों में कौशल आधारित प्रतियोगिताएं एक्सहिबिशन और वर्कशॉप शामिल हैं।
सभी के लिए शिक्षा का अग्रदूत होने के नाते मानव रचना अप्रैल महीने को ऑटिज्म अवेयरनेस मंथ के रूप में मना रहा है। जिसमें मानव रचना परिसर और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर मानव रचना के डॉयरेक्टर प्रशांत भल्ला ने बताया कि मानव रचना में उत्कृष्टता सम्मान के चौथे संस्करण का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उद्योग और शिक्षा जगत के दिग्गजों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह सभी कार्यक्रम हमारे संस्थापक दूरदर्शी डॉ० ओपी भल्ला की विरासत को आगे बढ़ाते हैं जो खुद एक सफल पथ-प्रदर्शक थे और दुनिया भर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आंदोलन और उच्च पेशेवर शैक्षिक सुधार आंदोलन के अग्रणी थे।
मानव रचना परिवार उनके प्रति कृतज्ञता के साथ झुकता है जिन्होंने हम लोगों को उच्च और मजबूत बनने की भावना को आत्मसात किया है।


Related posts

भारत विकास परिषद ने किया बाल संस्कार शिविर का आयोजन।

Metro Plus

लखन सिंगला के घर में लगाई नरेन्द्र गुप्ता ने सेंध, लखन के परिजनों ने किया भाजपा उम्मीदवार का स्वागत

Metro Plus

निगमायुक्त सोनल गोयल ने प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध की कड़ी करवाई

Metro Plus