Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गाड़ियों में आग लगाकर तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। आरोपी कौन और कहां के देखें?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 अप्रैल:
DCP NIT के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना NIT प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने आरोपियों द्वारा शराब पीकर अपने पड़ोस की गाड़ियों में आग लगाकर तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश उर्फ दिल्लू तथा गौरव उर्फ गोगो का नाम शामिल है। दोनों आरोपी  NIT एरिया स्थित गांधी कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस थाना NIT में 21 अप्रैल को चोरी तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आरोपियों ने अपने दो तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पड़ोस की गाड़ियों में आग लगाकर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे तथा उनकी बैटरी चोरी कर ली थी। पुलिस थाना की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि उसका उसके पड़ोसी हरीश के साथ झगड़ा हो गया था। उसने बताया कि हरीश हमेशा अपनी पैसों की अकड़ दिखाता रहता था। इसी बात को लेकर उसका हरीश के साथ तू-तू म-म हो गई थी। 20 अप्रैल को आरोपी आकाश तथा गौरव के दोस्त सोनू का जन्मदिन था। सोनू ने जन्मदिन की पार्टी दी थी जिसमें उसने आकाश, गौरव, अजय, विरेंद्र, मोनू, मन्नी, करण तथा विशाल को आमंत्रित किया था। रात करीब 12:30  बजे पार्टी खत्म करके सब अपने घर चले गए थे उसके बाद करीब 4:00 बजे आकाश अपने दोस्त गौरव के घर गया और उसे घर से उठाकर ले आया उन्होंने पार्क में पड़ा एक प्लास्टिक का कट्टा उठाया और उसे हरीश की CNG फिटेड वैगनआर गाड़ी के नीचे रख दिया और उसमें आग लगा दी जिसकी वजह से गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी को आग लगाकर आरोपियों ने साथ में खड़ी दूसरी गाड़ियों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए और उनमें से दो गाड़ियों की बैटरी चोरी कर ली। इसके पश्चात आरोपियों ने चोरी की गई दोनों बैटरियों को दिल्ली के शहादरा में आरोपी गौरव के मौसी के खाली पड़े मकान में छुपा कर रख आए। मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 तथा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस मामले में थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।


Related posts

राजनीतिक पार्टियों के झंडो के लिए अब मकान मालिक की अनुमति जरूरी

Metro Plus

मनधीर मान जा सकते हैं जेल, चुनाव आयोग को दिया गलत हलफनामा, रद्द हो सकता है नामांकन !

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

Metro Plus