Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लाखों रूपये की लागत से आंखों के ऑपरेशन कहा होगें अब नि:शुल्क? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 मई:
फरीदाबाद स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के प्रांगण में निर्मित केवल प्रेम आंखों का अस्पताल का हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय द्वारा व विधायिका सीमा त्रिखा एवं केवल प्रेम फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ० ऋषभराज पटवा की उपस्थिति में उद्वघाटन किया गया। उद्वघाटन के उपरांत उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ० मेजर पंकज कटारिया से सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी ली। महामहिम के नेब परिसर में पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष सीए अजीत सिंह पटवा एवं विधायिका ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इसके बाद नेब की सम्पूर्ण कार्यकारिणी समीति फरीदाबाद सेल्स टैक्स बार के अध्यक्ष संजीव डिंडे, बलवीर सिंह व सीए सेंट्रल काउन्सिल के सदस्य विजय गुप्ता ने राज्यपाल महोदय को पुष्प कली देकर फरीदाबाद पधारने पर स्वागत किया।
इस मौके पर संस्था के महासचिव हेमसिंह यादव ने अर्थ अर्जन समीति के संयोजक आशुतोष गर्ग के साथ राज्यपाल महोदय का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। संस्था की उपाध्यक्षा सुषमा गुप्ता एवं केवल प्रेम फाउंडेशन की संयोजिका मधु पटवा ने क्षेत्र विधायिका सीमा त्रिखा को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। संस्था के उपाध्यक्ष विरेंद्र मखीजा एवं एस.एन. त्यागी ने जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इससे पूर्व नेब की छात्राओं ने स्वागत गान से महामहिम व अन्य अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। संस्था के महासचिव हेमसिंह यादव ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।
महामहिम राज्यपाल ने क्षेत्र विधायिका के साथ मिलकर केवल प्रेम फाउंडेशन के संयोजक ट्रस्टी सोनम, पूनम, जिनी एवं मार्ग दर्शिका प्रेमलता पटवा को अस्पताल निर्माण सहयोग हेतु आभार पत्र दिया गया। इसके बाद नेब के नियमित अर्थ सहयोगी टोकायी इम्पीरियल रबर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लि.एन.एच.पी.सी. वोयथ पेपर फेब्रिक इंडिया लि. इंपीरियल आटो इंडस्ट्रीज लि. जैन तेरापंथ महिला मंडल, मॉर्डन दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोटेरी क्लब मिड टाऊन, महर्षि दयानन्द एज्यूकेशन सोसायटी के.एल. मेहता दयानन्द संस्थान, वमानी ओवरसीज एवं चमनलाल उषा चितकारा आदि को प्रशस्ती व आभार पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अस्पताल में ओपीडी मात्र 10 रूपय रखी गई है और मोतिया बिंद के स्थाई लैंस के ऑपरेशन मुफ्त किए जायेंगें। दवाई व चश्में बिना मुनाफे बिना घाटे की नीति पर दिए जायेंगे।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने नेब में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए और नव निर्मित आंखों का अस्पताल के शुभारंभ की बधाई देते हुए राज्यपाल महोदय का फरीदाबाद की जनता की तरफ से स्वागत अभिनन्दन किया और कहा कि यह संस्था के अध्यक्ष आदरणीय पटवा जी जो 24 घंटे सामाजिक कार्यरत नजर आते हैं और नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करती है ऐसी संस्था को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए और उन्होंने राज्यपाल महोदय से उनके अपने स्वैच्छिक कोष से अनुदान देने का निवेदन किया।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल दत्तात्रेय ने आश्चर्य किया कि नेत्र बाधित बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वरोजगार, पुनस्र्थापना, खेलकूद क्रिकेट आदि में पारंगत किया जा रहा है उन्होंने संस्था अनुमोदना की। अपने वक्तव्य से संस्था के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि नेब में बने आंखों के अस्पताल का उद्वघाटन करने का अवसर मिला। जहां से आम जनता का नि:शुल्क इलाज किया जाना है। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष सीए अजीत सिंह पटवा व उनकी टीम को इस तरह के उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने स्वैच्छिक कोष से 15 लाख रूपय के अनुदान की घोषणा की।
इस अवसर पर टोकाई कंपनी के उपाध्यक्ष गोतम साजवान वित्त सह-प्रबंधक सीए संजय गुप्ता, सह-प्रबंधक विशाल आनन्द, कंपनी सचिव नेहा अंथवाल, टाटा स्टील के एच.आर. मुखिया आनन्द विवेक, अंकुर गुप्ता, एनएचपीसी के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, वायथ पेपर कंपनी सचिव चंद्रशेखर गुगलानी, उप प्रबंधक के.के. महेश्वरी, इंपीरियल ऑटो के उप-वित्तिय प्रबधंक सुधीर रांका, तनुजा बवेजा, जैन तेरापंथ,महिला मंडल की अध्यक्षा सुमंगला, ललिता बैद, चंदा दुग्गड़, कमला लूणिया, त्रिशाला जैन, सरिता भंसाली, सुनीता नाहटा, मॉर्डन दिल्ली पब्लिक स्कूल की अध्यक्षा सविता, राजीव गिरधर, रोटेरी क्लब मिड टाऊन के अध्यक्ष डॉ० ललित हसीजा, विजय राघवन, सचिन जैन, सतिन्द्र सिंह, हरियाणा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ० पुनीता हसीजा, के.एल. मेहता शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनन्द मेहता, चमनलाल, उषा, सुमित चितकारा, सुशील कुमार जैन, रतन लाल जैन, अजय जैन, संदीप तोमर, प्रवेश मलिक, हरबंस लाल भूटानी, एम.के. महतानी, संजय वधावन, दीपक प्रसाद, तेज सिंह, सुमन, निक्की, दौलत सिंह आदि लोग मुख्यरूप से मौजूद थे।


Related posts

सीमा त्रिखा ने कहा, टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट रणनीति को अपनाकर कोरोना को हटाएं।

Metro Plus

आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त के सामने जिले के कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया!

Metro Plus

रक्तदाता एक सच्चे समाजसेवी हीरो के समान होता है: डीआर शर्मा

Metro Plus