Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

यूपीएससी परीक्षा में 17वी रैंक लाकर महक ने किया नाम रोशन: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 जून:
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा में सैक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने 17वीं रैंक हासिल करके सभी का नाम रोशन किया है। महक को बधाई देने के लिए तिगांव से विधायक राजेश नागर उनके घर पहुंचे। उन्होंने महक के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी जिनके आशीर्वाद व मेहनत की बदौलत आज महक ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
इस मौके पर राजेश नागर ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज सार्थक सिद्ध हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश की बेटियां भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि महक जैन अब ऐसी बच्चों के लिए आदर्श बन गई है जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। महक एक उदाहरण है उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। प्रदेश की शिक्षा नीति और बेटियों को आगे बढ़ाने की सोच की वजह से ही बेटियां नित नए मुकाम छु रही हैं। आज महक बेटी ने जिले व प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया। उसने दिखा दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं।


Related posts

विकलांग भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है: दीपक यादव

Metro Plus

ललिथा कुमारमंगलम ने एमआरईआई में की शिरकत अपने प्रेरणावर्धन भाषण से स्टूडेंट्स को किया प्रोत्साहित

Metro Plus

विपुल गोयल ने छात्रावास में बच्चों के साथ खाना खा कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

Metro Plus