Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बदलती जीवनशैली को संतुलित रखने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण: नसीब कुमार

योग से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से स्वस्थ रहता है: पंकज सेतिया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जून:
नियमित योग करने से शरीर निरोग रहता है, मन और आचरण भी शुद्ध रहता है। योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत है, जिसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है। हमारी बदलती जीवनशैली को संतुलित रखने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह कहना था सिटी मजिस्ट्रेट नसीब कुमार कुमार का जो आज यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में तीसरे दिन योगाभ्यास कार्यक्रम में आए हुए थे। इस अवसर पर सीटीएम नसीब कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में आज बुधवार को जिला स्तरीय 8वां अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास शुरू किया गया।
वहीं एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि इससे व्यक्ति मानसिक और शारीरिक, दोनों रूप से स्वस्थ रहता है। योग से बीमारियां दूर होती हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दिन भारत के लिए खास महत्व रखता है इसलिए इस दिन सभी योग अवश्य करें और योग को जीवन में भी अवश्य अपनाएं।
एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि आगामी 20 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास, उसके बाद जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास सभी मिलकर करेंगे। कार्यक्रम में शहर के आम लोग ही नहीं अधिकारी, कर्मचारी, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग शामिल होंगे।
योगाभ्यास में एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. नरेश कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम परमजीत चहल, तहसीलदार नेहा सहारन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पतंजलि योग समिति तथा अन्य योग संस्थानों के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Related posts

पार्षद दीपक चौधरी ने शहर में बढ़ रहे अपराधों से पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी को अवगत कराया

Metro Plus

मानव रचना में पर्यावरण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Metro Plus

BTW पर कभी भी चल सकता है निगम का पीला पंजा, सीलिंग की बजाए दिया जा सकता है तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम !

Metro Plus