मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जून: हरियाणा में 19 जून को हुए नगर परिषद के चुनावों में इस बार बड़े चौंकाने वाले रिजल्ट आए हैं। आज आए चुनावी परिणामों में चेयरमैन पद के लिए 46 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा को करारी मात देते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों ने इतिहास रचते हुए 20 सीटों पर अपना वर्चस्व दिखाया है। जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने 21 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं गठबंधन की सरकार में जजपा ने तीन तो एक-एक पर इनेलो और आप पार्टी ने अपना खाता खोला है।
देंखे पूरे हरियाणा की 28 नगरपालिका और 18 नगर परिषद के चुनाव परिणामों की लिस्ट:-नारायणगढ़ से रिंकी वालिया निर्दलीय।
रतिया से प्रीति खन्ना निर्दलीय।
भुना से अर्पणा पसरिचा निर्दलीय।
बरवाला रमेश बैटरी वाला निर्दलीय।
हांसी प्रवीण ऐलावादी निर्दलीय।
सफीदों अनिता रानी निर्दलीय।
उचाना विकास निर्दलीय
तरावड़ी वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला निर्दलीय
निसिंग रोमी सिंगला निर्दलीय
असंध सतीश कटारिया निर्दलीय
11.नारनौल कमलेश निर्दलीय
होडल शीशपाल निर्दलीय
बावल वीरेंद्र सिंह निर्दलीय
नरवाना मुकेश रानी निर्दलीय
टोहाना नरेश कुमार निर्दलीय
ऐलनाबाद राम सिंह सोलंकी निर्दलीय
रानियां मनोज सचदेवा निर्दलीय
महम भारती निर्दलीय
भिवानी से प्रीति भवानी निर्दलीय
गन्नौर अरुण निर्दलीय
कैथल सुरभि गर्ग बीजेपी
महेंद्रगढ़ रमेश सैनी बीजेपी
नांगल चौधरी प्रिया सैनी बीजेपी
लाडवा साक्षी खुराना बीजेपी
फिरोजपुर झिरका मनीष कुमार जैन बीजेपी
पुन्हाना बलराज बीजेपी
राजौंद बबीता बीजेपी
कालका कृष्ण लाल लांबा बीजेपी
समालखा अशोक कुमार बीजेपी
पलवल यशपाल बीजेपी
पेहवा आशीष शर्मा बीजेपी
फतेहाबाद से राजेंद्र सिंह खींची बीजेपी
चरखी दादरी बक्शी राम सैनी बीजेपी
घरौंडा हैप्पी लक्की गुप्ता बीजेपी
कुंडली शिमला बीजेपी
गोहाना रजनी विरमानी बीजेपी
साढौरा शालिनी शर्मा बीजेपी
झज्जर जिले सिंह बीजेपी
जींद अनुराधा सैनी बीजेपी
बहादुरगढ़ सरोज राठी बीजेपी
सोहना अंजू बीजेपी
चीका रेखा रानी जेजेपी
शाहाबाद गुलशन कुमार जेजेपी
नूंह संजय कुमार जेजेपी
इस्माइलाबाद निशा गर्ग आप पार्टी
डबवाली मंडी से टेकचंद छाबड़ा इनेलो की हुई जीत