Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

शहर की बेटी मोनल कुकरेजा ने उज़्बेकिस्तान में जीते चार पदक, रचा इतिहास।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 जुलाई: उज़्बेकिस्तान ताशकंद में चल रही अंर्तराष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर की मोनल कुकरेजा ने दो स्वर्ण पदक तथा दो रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है। यह प्रतियोगिता 29 जून से 3 जुलाई तक उज़्बेकिस्तान में आयोजित की गइ थी। इस अंर्तराष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 27 सदस्य टीम ने भाग लिया था।
बता दें कि मोनल कुकरेजा ने 50 किलोग्राम तथा 55 किलोग्राम भारवर्ग में किक लाइट इवेंट तथा लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में उज़्बेकिस्तान तथा तजाकिस्तान के खिलाडिय़ों को लगातार हराते हुए दो स्वर्ण तथा दो रजत पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले मोनल चार बार लगातार रूस, तुर्की में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और अब 5वीं बार उसने ताशकंद में भारत का झंडा फहराया है। लगातार आठ बार मोनल राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी है।
मोनल कुकरेजा की इस उपलब्धि पर जिला आयुक्त जितेंद्र यादव, एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव, किक-बॉक्सिंग अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सचिव आनंद मोहन शरण, डीसी मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन कुमार गुप्ता, तथा शहर के गणमान्यजनों ने बधाई दी है।


Related posts

संत बाबा हरवेद सिंह महाराज की कमी सदैव खलती रहेगी: चिलाना

Metro Plus

साईधाम में 25 नव विवाहित जोड़ों को दिया सोनल गुप्ता ने आशीर्वाद

Metro Plus

कठुआ मामला 28 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई आरोपी बोला-नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Metro Plus