मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अगस्त: मैंने अपनी 20 वर्ष की सर्विस के दौरान अधिकारी तो बहुत देखे, लेकिन जितेन्द्र यादव जैसा कोई आईएएस अधिकारी नहीं देखा। यह कहना था जिला परिषद के सीईओ सतेन्द्र दुहन का। वहीं एडीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि डीसी जितेन्द्र यादव बेहतर प्रशासनिक दक्षता के धनी हैं। ये अधिकारी जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव की फेयरवैल पार्टी में अपने-अपने विचार रख रहे थे। बता दें कि 14 अगस्त, 2019 को यूटी केडर से डेपूटेशन में हरियाणा में आए सन् 2010 के आईएएस अधिकारी का तीन का कार्यकाल पूरा होने पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी फेयरवैल पार्टी रखी गई थी। हाल-फिलहाल वे फरीदाबाद के जिला उपायुक्त के तौर पर तैनात थे जहां उनका 13 अगस्त को तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा था, लेकिन उन्होंने एक दिन पहले ही 12 अगस्त को जिला उपायुक्त का पद छोड़कर रीलिव हो गए। अब वे केन्द्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगे।
अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जितेंद्र यादव ने कहा कि मुझे फरीदाबाद के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित आमजन से बहुत प्यार मिला। उन्होंने अपनी जिंदगी का अनुभव साझा करते हुए कहा कि खुश रहने के लिए काम में लगे रहो और अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शालीनता के साथ पेश आए। कभी भी किसी के बारे में नकारात्मक न सोचे तो आप निश्चित तौर पर जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे और दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करोगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि डीसी जितेन्द्र यादव बेहतर प्रशासनिक दक्षता के धनी हैं। जितेन्द्र यादव जैसा कंफर्टेबल डीसी हमें नहीं मिला है। मुझे तो मात्र 4 माह ही काम करने का मौका मिला है। बदली तो नौकरी का एक हिस्सा है। परंतु ऐसी बेहतर सकारात्मक सोच के अधिकारी के साथ काम करने के साथ-साथ सीखने को बहुत मिलता है।
वहीं सीईओ जिला परिषद जितेंद्र दुहन ने कहा कि डीसी जितेंद्र यादव से हमें मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश इतने बेहतर तरीके से मिले कि हमने अपनी 20 साल की सर्विस के दौरान किसी दूसरे डीसी से नहीं मिले।
सीटीएम नसीब कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमें डीसी साहब से सीखने के लिए बहुत कुछ मिला है। एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते इन्होंने हमेशा हमें हर कार्य में सीख देने का प्रयास किया है।
विदाई समारोह के अवसर पर डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने भी डीसी साहब के साथ कार्य करने पर अपने सुझाव साझा किए।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के इस विदाई समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम त्रिलोकचंद, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, सीईओ जिला परिषद अंकिता सिंह, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी सहित तमाम अधिकारी व उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
previous post