महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 17 सितंबर: शहर के जाने-माने समाजसेवियों द्वारा सेक्टर-22 की शिवाजी नगर झुग्गियों में जरूरतमंद बच्चों को किताब, पैंसिल, स्टेल, रबर, शार्पनर आदि शिक्षा से सम्बंधित वस्तुएं बांटी जिनमें समाजसेवी प्रवीण दत्त शर्मा ‘डब्बूÓ, पं० मनीष शर्मा, मिथलेश मिश्रा, डॉ०संजय वर्मा, संजय त्रिपाठी एवं रजत आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रवीण दत्त शर्मा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को समाज के सक्षम लोगों द्वारा सहयोग एक पुण्य कर्म है। शिक्षित समाज देश की उन्नति का प्रतीक है। वहीं उन्होंने कहा कि आज के युग में कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे उन्हें पढ़ाने का दायित्व सम्पूर्ण समाज का है।