Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

FIA ने ध्वजारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,16 अगस्त:
फरीदाबाद Industries एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य टीएम ललानी ने देश में आर्थिक रूप से बढ़ रही खाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अमीर गरीब के बीच बढ़ते निरंतर अन्तर के कारण देश की प्रगति का लाभ समग्र वर्ग को नहीं मिल पा रहा। टीएम ललानी फरीदाबाद Industries एसोसिएशन के परिसर में तिरंगा फहराने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1992 के बाद देश की प्रगति के द्वार उस समय खुले जब तत्कालीन वित्त मंत्री सरदार मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री ने उदारीकरण की नीति लागू की इसमें कोई संदेह नहीं कि पिछले 7 वर्ष में देश ने बहुत प्रगति की और विदेशों में हमारे देश का नाम सम्मान बढ़ा है परंतु एमएसएमई आज भी परेशान है। जीएसटी में कमियां उद्योगों व व्यापारियों को परेशान कर रही हैं। कानूनों का सरलीकरण एवं व्यवस्था में सुधार अति आवश्यक है।
इस मौके पर टीएम ललानी ने कहा कि आज जहां देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं पर विभाजन की विभीषिका और स्वतंत्रता के लिए दी गई शहीदियों को भी देश नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की विभीषिका एवं तत्कालीन कठिन परिस्थितियों में तत्कालीन मुख्यमंत्री सरदार प्रताप सिंह कैरों ने जिस प्रकार फरीदाबाद के विकास एवं औद्योगिकीकरण की नींव रखी उसका फल हमें आज मिल रहा है। आज फिर कैंरो जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है जो फरीदाबाद के औद्योगिक विकास को पुन: साकारात्मक गति दे सके।
इस अवसर पर बीआर भाटिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश की प्रगति पर गर्व करना चाहिए। आज हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं हमने टोटल जीडीपी में इंग्लैंड को भी पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की एकता एवं सदस्यों का समर्पण भाव भी इसकी शक्ति है। हमने घर-घर तिरंगा फंड में 4000000 का सहयोग दिया जो सदस्यों के सहयोग से ही संभव हो सका।
इस अवसर पर प्रधान बीआर भाटिया ने बताया कि स्वतंत्रता की पूर्व संध्या को रोशनी कर एक त्योहार के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि अब भारत कमजोर राष्ट्र नहीं रहा और हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव जसमीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की राजनीतिक स्थिरता एवं सामाजिक एकता ही इसकी शक्ति है। यह पहला अवसर है जब एमएसएमई क्षेत्र भी निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर महासचिव जसमीत सिंह ने एसोसिएशन परिसर में तिरंगा फहराने हेतु स्थापित पोल के लिए एसएस बांगा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन की एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार के प्रयासों विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने संकट में भी राष्ट्र की प्रगति को बनाए रखा आज देश पुन: विकास पथ पर अग्रसर है जिसके लिए प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की जानी चाहिए।


Related posts

रोटरी संस्कार के सहयोग से आयोजित कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं को उपायुक्त ने दिए प्रमाण-पत्र

Metro Plus

अधिकारी परस्पर बेहतर तालमेल व सामंजस्य रख विकास कार्यों को भली-भांति पूरा करके दिखाएं: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूटशन में डिजिटल मार्किटिंग पर किया गया सेमिनार का आयोजन

Metro Plus