Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अगस्त: फरीदाबाद मॉडल स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल ने सैक्टर-37 स्थित इस्कॉन मंदिर के भ्रमण का आयोजन किया। छात्र अपने दोस्तों के साथ कक्षा से पूरे जश्न मनाने और सीखने का एक दिन बिताने के लिए उत्साहित थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें कहानी सुनाने के सत्र के माध्यम से श्री कृष्ण के जीवन के बारे में बताया गया। छात्र भगवान कृष्ण के जीवन के दृश्यों को दर्शाने वाले चित्रों को देखकर काफी उत्साहित थे। जिसमें सभी नकारात्मक विचारों को दूर करने और हमारे जीवन में अच्छे कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया गया था। बाद में छात्रों ने ‘हरे रामा-हरे कृष्णाÓ के मंत्रों पर गीत और नृत्य किया। इस यात्रा ने छात्रों को जीवन में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने और बचपन के प्रारंभिक चरण में आध्यात्मिक विकास को बढ़ाने में मदद की।
इस मौके पर स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चे राधा और कृष्ण के वेश में आए। एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों ने भगवान कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं को दर्शाते हुए एक संगीत नाटक प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्नों ने राधा कृष्ण के गीतों और भजनों पर नृत्य कर रंगारंग माहौल बनाया। मटकी की सजावट, मुकुट बनाना और मोर पंख को सजाना जैसी कक्षा गतिविधियां भी उत्सव का हिस्सा थीं। नन्हे-मुन्नों का नृत्य देखना एक वास्तविक आनंद था क्योंकि वे अपने पारंपरिक परिधानों में शानदार दिख रहे थे। भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित लघु फिल्में गाकर, नृत्य करके और लघु फिल्में देखकर नन्हे-मुन्नों के पास एक अच्छा समय था। शिक्षकों के साथ छात्रों ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।