Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब संस्कार करेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार

शुक्रवार 18 सितम्बर को होगा रोटरी क्लब संस्कार तथा जिला प्रशासन के बीच एमओयू साइन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 17 सितंबर:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजीटल इंडिया मिशन के अन्तर्गत गत् 5 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा जनसमर्पित की गई डिजीटल लिट्रेसी बस ई-विद्यावाहिनी के संचालन के सम्बन्ध में जिला रैडक्रास सोसायटी तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के मध्य एक मेमोरेंडम ऑफ अन्डरस्टेंडिंग (एमओयू) 18 सितम्बर को प्रात: 10:00 बजे लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर स्थित जिला प्रशासन के कान्फे्रंस हॉल में साइन किया जाएगा।
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव डीआर शर्मा ने बताया कि यह एमओयू सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल तथा इस बस की संचालन सहयोगी संस्था रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा के मध्य हस्ताक्षर होने के उपरान्त आदान-प्रदान किया जाएगा। रोटरी द्वारा इस बस के ड्राईवर, कंडक्टर, स्टॉफ प्रशिक्षक व डीजल खर्च आदि को वहन किया जाएगा।
इन्होंने बताया कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा डिजीटल लिट्रेसी बस ई-विद्यावाहिनी 35 लाख रूपए की लागत से तैयार की गई है। इस बस में 20 लैपटाप, एक एलसीडी व इन्टरनैट सुविधा इत्यादि का प्रबन्ध भी किया गया है। इस सुविधा के फलस्वरूप 20 बच्चों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। यह प्रशिक्षण वाहन जिला के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र को भी कवर करेगा।
रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्री शर्मा ने इस सम्बन्ध में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा व उनकी संस्था के सभी सहयोगी सदस्यों का इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया है।11960018_10204779570824870_5097778824653342107_n


Related posts

मित्रों ने उत्सव के रुप में मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Metro Plus

ईनरव्हील क्लब फरीदाबाद सैंट्रल की महिलाओं ने जमकर डांडिया खेला

Metro Plus