Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

पत्रकार नवीन गुप्ता को भ्रातशोक, रस्म पगड़ी रविवार 28 अगस्त को।


मैट्रो प्लस से जस्सी कौर की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 26 अगस्त:
मैट्रो प्लस के संपादक एवं पत्रकार महेश गुप्ता का 17 अगस्त को निधन हो गया है। वे वरिष्ठ पत्रकार नवीन गुप्ता के बड़े भाई थे। महेश गुप्ता अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी और पुत्र को छोड़ गए हैं। वे बल्लभगढ़ के ऋषि नगर, चावला कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार, 17 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया गया था जहां उनके पुत्र मोहित गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।
पत्रकार महेश गुप्ता की रस्म पगड़ी/शोकसभा रविवार, 28 अगस्त को सेक्टर-11 के अग्रवाल सेवा सदन में शाम 4 से 5 बजे की रखी गई है। इस शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की जाएगी।
पत्रकार महेश गुप्ता के निधन पर शहर के लगभग सभी राजनेताओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, उधमियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने उनके निवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त कर उनके भाई नवीन गुप्ता और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


Related posts

नकदी की कमी की समस्या शुक्रवार तक खत्म हो जाएगा

Metro Plus

134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिलों का शेड्यूल जारी, 25 फरवरी से 20 मार्च तक भरे Online Form

Metro Plus

टोल टैक्स पर नकली सिक्के देने व बनाने वाला मोस्टवांटेड इनामी बदमाश काबू।

Metro Plus