Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हल्ला बोल रैली में शामिल हुए।


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 5 अगस्त:
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली में फरीदाबाद से हजारों लोगों ने शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस रैली की सफलता के बाद देश व प्रदेश से भाजपा सरकार के पतन की ऐसी शुरूआत होगी, जो इस तानाशाह सरकार को सत्ताविहिन करके ही रूकेगी। उक्त वक्तव्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने हल्ला बोल रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना होने से पूर्व व्यक्त किए।
सुमित गौड़ ने कहा कि इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है, इससे यह साबित हो गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है, आज पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है, दूध, पनीर जैसे वस्तुओं पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है, जो सरकार की औछी मानसिकता को दर्शाता है।
श्री गौड़ ने कहा कि चुनावों से पूर्व झूठे प्रलोभन व वायदे करके सत्ता हथियाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया, आज देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला है, पढ़ा लिखा युवा बेरोजारी का दंश झेल रहा है और फरीदाबाद की बात की जाए तो यहां भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी बदहाली के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोग बिजली, पानी, टूटी सडक़ें, सीवरेज जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहे है, जबकि भाजपा सरकार कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन अब जनता इस झूठी सरकार की बहकावे में आने वाली नहीं है और आने वाले चुनावों में वोट की चोट से इस सरकार को करारा जवाब देगी।


Related posts

किंगडम ऑफ ड्रीम्स का वजूद खतरे में!

Metro Plus

शराब पीकर युवकों ने गुडागंर्दी कर मचाया उत्पात, गाडियों के शीशे तोड़े

Metro Plus

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki being pinned a Flag sticker by Brigadier (Retd.) S.C. Rangi, Secretary Haryana Sainik Board on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus