Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया: सुमित गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितंबर:
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में फरीदाबाद से हजारों लोगों ने शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस रैली की सफलता के बाद देश व प्रदेश से भाजपा सरकार के पतन की ऐसी शुरूआत होगी जो इस तानाशाह सरकार को सत्ताविहिन करके ही रूकेगी। उक्त वक्तव्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने हल्ला बोल रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना होने से पूर्व व्यक्त किए।
इस मौके पर सुमित गौड़ ने कहा कि इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन में खासा उत्साह देखने को मिला। इससे यह साबित हो गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है। आज पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। दूध, पनीर जैसे वस्तुओं पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है जो सरकार की औछी मानसिकता को दर्शाता है।
इस अवसर पर सुमित गौड़ ने कहा कि चुनावों से पूर्व झूठे प्रलोभन व वायदे करके सत्ता हथियाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। आज देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला है, पढ़ा लिखा युवा बेरोजारी का दंश झेल रहा है और फरीदाबाद की बात की जाए तो यहां भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी बदहाली के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोग बिजली, पानी, टूटी सड़कें, सीवरेज जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहे है जबकि भाजपा सरकार कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है लेकिन अब जनता इस झूठी सरकार की बहकावे में आने वाली नहीं है और आने वाले चुनावों में वोट की चोट से इस सरकार को करारा जवाब देगी।


Related posts

डॉ० एमपी सिंह नोडल अधिकारी नियुक्त

Metro Plus

नहर पार विकास संकल्प रैली का आयोजन

Metro Plus

हॉमर्टन स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने चाचा नेहरू को अनेक संदर्भों में याद किया

Metro Plus