Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 सितंबर: भारत सरकार के भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-28 कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत सैक्टर 28 में त्रिवेणी वृक्षारोपण किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री की बात सुनी और उन्होंने सबसे पहले अपनी बात में चीतों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने हाल ही में भारत आए चीतों के नामकरण को लेकर लोगों से सुझाव मांगे है। पीएम ने आगे कहा कि चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स बनी है जो यह तय करेगी कि चीते यहां के माहौल में कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी आधार पर कुछ महीने बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। उसी के बाद लोग चीतों को देख पायेंगे। साथ ही पीएम ने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बेटी जो सिंड्रोम बीमारी से पीडि़त थी और योगासन ने उसके जीवन में कितना बड़ा परिवर्तन किया है हमने आज कार्यक्रम के माध्यम से साक्षात देखा है। योगासन ने उसके जीवन को ही बदल के रख दिया है। बीपी, शुगर, सिंड्रोम और अच्छी-बुरी बीमारियों का इलाज योगासन से हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों बातें कहीं और यह सारी बातें वह है जो लोगों के जीवन के प्रति दिन की दिनचर्या में काम आने वाली हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-28 स्थित कार्यालय पर हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया। जिसमें अनेकों लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तकों को भी प्रचार-प्रसार किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप-महापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला, पार्षद नरेन्द्र चौधरी, पार्षद अनिल नागर, पार्षद रवि भड़ाना, पार्षद राजपाल शर्मा, पार्षद नरेन्द्र पहलवान, पार्षद राजेश भाटी, जिला सिविल सर्जन डॉ० विनय गुप्ता व एसएमओ डॉ० हरेन्द्र सुबोध सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।