Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सुरेंद्र भड़ाना ने किया ट्युबवेल लगवाने के लिए कृष्णपाल गुर्जर को आभार प्रकट।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 7 अक्टूबर:
पानी से त्रस्त जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किसान मोर्चा नंगला मंडल ेके अध्यक्ष सुरेंद्र भड़ाना को पानी के जो 4 टूबवेल प्रदान किए गए थे, उनमें से तीसरे ट्युबवेल का सुरेंद्र भड़ाना द्वारा नंगला एन्क्लेव पार्ट-2, गली नंबर-7, राजू नाई वाली गली में मंदिर पर नारियल फोड़कर उद्वघाटन किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र भड़ाना के साथ सतीश कुमार यादव मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा नंगला मंडल, सुरेश तेवतिया, सत्यभान पंडित, इस्लाम खान, काशीनाथ पांडेय जी, तुमेश्वर प्रशाद, राजे बैसला, प्रताप तंवर, बिजेन्द्र पोसवाल, चमन नागर, प्रकाश मावी, राधेश्याम, कमलजीत, रामकुमार, रणजीत, सुरजीत, जयवीर हरसाना, कन्हैया, सुनील,चंद्रपाल मलिक, जांगड़ा, संजय, रामअवतार शर्मा, देव गर्ग तथा समस्त समाज के लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने इन ट्युबवैलों को लगवाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का तहेदिल से धन्यवाद किया।


Related posts

MANAV RACHNA में फिजिओथेरेपी के छात्रों ने लगाया फ्री हेल्थ असेसमेंट कैंप

Metro Plus

शिरडी साई बाबा स्कूल का 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम में रहा शानदार प्रदर्शन

Metro Plus

ADC सतबीर मान ने फ़रीदाबाद को पोलीथिन मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Metro Plus