Metro Plus News
Uncategorizedउद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिजली निगम के सामने रखी उद्योग जगत की समस्याएं।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा कि पॉवर की कमी से न केवल एमएसएमई सैक्टर को उत्पादन के नुकसान का सामना करना पड़ता है बल्कि इससे राजस्व पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड उद्योगों को 24 घंटे सातों दिन निर्विघ्न बिजली उपलब्ध कराए ताकि उक्त नुकसान से बचा जा सके। वे यहां डीएचबीवीएनएल और प्रदूषण संबंधी मामलों पर आयोजित एक इंट्रेक्टिव मीट में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि उद्योगों को बिना किसी बाधा के बिजली उपलब्ध कराई जाए। बैठक में बिजली निगम के एसई आप्रेशन नरेश कुमार कक्कड़, एक्सईएन जितेंद्र ढुल तथा एसडीओ नवीन यादव उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन टैप डीसी कांफ्रेंस हाल में किया गया।
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने ग्रैप (एक्यूआई 200) के कारण डीजल जनरेटर सैटों पर लगाए गए आंशिक प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि जनरेटर चलाना उद्योगों की विवशता इसलिए है क्योंकि उन्हें बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती। उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था जरूरी है जिससे बिजली उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर एसई नरेश कुमार कक्कड़ को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें बिजली ब्रेकडाउन पर रोक लगाने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप बिजली व्यवस्था में सुधार लाने, पीएनजी फ्यूल सिस्टम के लिये सहयोग देने, पीएनजी की दरों के लिये रैगुलेटरी अथारिटी स्थापित करने, विद्युत निगम की सामान्तर लाइन बिछाने संबंधी मांग रखी गई। वहीं इस पर श्री कक्कड़ ने कहा कि वे इस मैमोरंडम को संबंधित अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाएंगे।
श्री मल्होत्रा व अन्य सदस्यों ने कहा कि यदि बिजली की कटौती किसी कारण आवश्यक हो तो उसे लंच टाइम यानि एक से दो बजे तक किया जाए। यही नहीं, मैंटीनैंस इत्यादि कार्य रविवार या फिर पूर्व सूचना के किया जाए ताकि उद्योग उसी हिसाब से अपने संस्थान में कार्य को रोक सकें।
एक्सईएन जितेंद्र ढुल व एसडीओ नरेश यादव ने एसई महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न कदम उठाने की जानकारी देते कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही परिणाम सामने आएंगे।
इस अवसर पर एक प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमेें श्री कक्कड़ ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में उद्योग प्रबंधकों के प्रश्रों का उत्तर दिया। श्री मल्होत्रा ने निगम की टीम व एमएल गोयल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वश्री जेपी मल्होत्रा, अनिल कुमार, गुरप्रीत सिंह, ललित भूमला, दिनेश गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, एकेएल कर्ण एसके लूथरा एसके चौहान, राजेंद्र वर्मा, एमएल गोयल, रोहित रूंगटा, पवन कोहली, अशोक भारद्वाज, अशोक शर्मा, रवि पांडे, राधिक कौशिक, भूपिंद्र सिंह, रजनीश, दिनेश चौहान, सुनील, एलएस चौहान, कुलदीप सिंह सहित काफी सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एमएल गोयल ने प्रस्तुत किया।


Related posts

डॉक्टरों को सुरक्षा को लेकर IMA आगे आया, 18 जून को OPD बन्द का आह्वान।

Metro Plus

सुमित गौड़ ने इंदिरा गांधी का जन्मदिन मना उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

Metro Plus

100 प्रतिशत मतदान को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने महिलाओं को दिलाई शपथ

Metro Plus