Metro Plus News
Uncategorized

बुढिय़ा नाला ब्रिज आसपास की आवासीय कॉलोनियों के बीच कनेक्टिविटी का एक मील का पत्थर साबित होगा: कृष्णपाल गुर्जर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 01 नवम्बर:
भारत सरकार में भारी उद्योग और उर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 2.83 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि की लागत से बनने वाले बुढिय़ा नाला ब्रिज का शिलान्यास किया। बुढिय़ा नाला पर यह पुल आंतरिक रूप से डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चरण-1 और नए डीएलएफ को जोड़ देगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह पुल औद्योगिक क्षेत्र और आसपास की आवासीय कॉलोनियों के बीच कनेक्टिविटी का एक मील का पत्थर साबित होगा। डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया के विकास कार्यों को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी। इसके बनने से फेज-1 से फेज-2 में जाने वाले सैकड़ों यात्रियों के हजारों किलोमीटर की सड़क यात्रा की बचत होगी। निजी या सामग्री कार्गो वाहनों द्वारा भारी मात्रा में पेट्रोल/डीजल और इसके परिणामस्वरूप सीओ-2 उत्सर्जन को बचाया जाएगा। यात्रियों, राष्ट्रीय राजमार्ग पर घनत्व कम होगा, दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी क्योंकि हमें अब मथुरा रोड का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं और आने वाले समय में और ज्यादा विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा और बड़े-बड़े उद्योग इस क्षेत्र में स्थापित होंगे। फरीदाबाद शहर को जेवर एयरपोर्ट से जोडऩे वाले एक्सप्रेस-वे के बनने से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। फरीदाबाद शहर आने वाले समय में विकास की नई दौड़ में शामिल होने जा रहा है जिससे विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में फरीदाबाद को विश्व में अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मथुरा एक्सप्रेस-वे के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि इसके बाद फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक एक नया एक्सप्रेस में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे 31 किलोमीटर लंबा होगा और छह लेन का बनाया जाएगा।
इस अवसर पर एचएसवीपीए के एसई राजीव शर्मा, एक्सएन अजीत सिंह, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा, सेक्रेटरी विजय राघवन, एडवाइजर एम.पी.रूंगटा, टीसी धवन, अजय काक, अजय कर्ण, भूपेंद्र सिंह, जेसीअहलोवत, एके लूथरा, ललित भुमला, गौरव, एसके भगाडिय़ा, कुलदीप सिंह, पवन कोहली, एचके बत्रा, प्रमोद राणा, विशाल मल्होत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

SDM अपराजिता ने चलाया व्यापारिक संगठनों के सहयोग से Covid-19 के संक्रमण की जांच का अभियान।

Metro Plus

निकिता हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा देने तथा पार्षद जयवीर खटाना पर कार्यवाही को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले कांग्रेसी नेता।

Metro Plus

छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दबाव के आरोप में कॉलेज के प्रोफेसर समेत तीन निलंबित

Metro Plus