Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने FPSC की ओवरऑल विनर की ट्रॉफी जीत अपना परचम लहराया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 17 नवम्बर:
फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस यानि FPSC की ओर से 14 से 16 नवबंर तक आयोजित तीन-दिवसीय अंतर स्कूल ड्राइंग, हिंदी और इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें CBSE से मान्यता प्राप्त 38 स्कूलों ने भाग लिया। इन विभिन्न विषयों की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में ओवर ऑल विनर/विजेता की ट्रॉफी पर दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-88, ग्रेटर फरीदाबाद के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सभी 38 स्कूलों को पछाड़ते हुए कब्जा कर अपने स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 14 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा मन्नत ने प्रथम स्थान व कक्षा 5 की छात्रा वंशिका शैली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं15 नवंबर को अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं विभी माहेश्वरी व गिरिष्मा रानी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा 16 नवबंर को हुई हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी स्कूल के छात्रों ने सराहनीय प्रर्दशन किया।
इस अवसर पर FPSC के प्रधान नरेंद्र परमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय अंतर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन FPSC द्वारा किया गया था जिसमें ओवर ऑल विजेता की ट्रॉफी दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जीती। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में ग्रुप अ में सना अहमद सईद प्रथम रहीं, वही ग्रुप ब में ग्रेटर फरीदाबाद के दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की वंशिका शैली प्रथम रही।
हिंदी प्रतियोगिता में स्कॉलर्स प्राइड के वंश सक्सेना और काशी गुप्ता ने फस्र्ट पोजीशन जीती और इंग्लिश प्रतियोगिता में माडर्न स्कूल की छात्राओं निश्छल भड़ाना और यशीता ने फस्र्ट पोजीशन प्राप्त की।
वहीं संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान टीएस दलाल ने सभी स्कूल प्रबंधकों एवं प्रतिभागियों का प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर FPSC के महासचिव राजदीप सिंह, कोषाध्यक्ष भारत भूषण शर्मा, वरिष्ठ सदस्य बीडी शर्मा, वाईके माहेश्वरी, नारायण डागर और सलाहकार समिति के सदस्यों सर्वश्री आनन्द मेहता, ऋषिपाल चौहान, विनोद जोसफ, सीबी रावल, आनंद गुप्ता ने आगामी वर्ष इस प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया।
प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की ओवरऑल ट्राफी की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल व प्रबंधक प्रयास दलाल ने छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।


Related posts

18th INTERNATIONAL CONVENTION ON STUDENTS’ QUALITY CONTROL CIRCLES (ICSQCC)

Metro Plus

गोल्फ टूर्नामेंट में महेंद्र बब्बर की टीम रही ग्रुप विनर

Metro Plus

Chief Minister Manohar Lal presiding over a meeting with Shailender Kumar

Metro Plus