Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidya Mandir School में इंटरस्कूल क्विज और टेक टास्क में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाई अदभुत प्रतिभा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 10 दिसम्बर:
सैक्टर-15 स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में 10वें श्री हरि इंटर स्कूल साइंस क्विज और टेक फेयर का आयोजन किया गया। विद्यालय में लगे इस भव्य विज्ञान मेले में फरीदाबाद से मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, जीवा पब्लिक स्कूल, ग्रैंड कोलंबस, डीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न विद्या निकेतन, विद्या निकेतन आदि ने और इसके साथ ही गुरूग्राम से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल एमाउंट ओलंपस स्कूल व वंदना इंटरनेशनल स्कूल द्वारिका एनई दिल्ली ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान में अपनी रूचि और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए बहुत ही उत्साह से भाग लिया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्या मंदिर संस्थान की डॉयरेक्टर इंदिरा लोहिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद अमृता हॉस्पिटल के प्रसिद्ध डॉ० सचिन मित्तल, फोर्टिस एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल से मेजर डॉ० इंदु गौर और प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने दीप शिखा प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात साइंस क्विज प्रतियोगिता आरंभ की गई सभी राउंड्स को पार करते हुए विद्या निकेतन डीएवी सैक्टर-14 मॉडर्न विद्या निकेतन सैक्टर-17 और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी। इन स्कूलों के बीच अंतिम राउंड में बहुत ही शानदार मुकाबला रहा और अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए विद्या निकेतन की टीम विजेता रही। डीएवी सैक्टर-14 स्कूल द्वितीय स्थान पर मॉडर्न विद्या निकेतन सैक्टर-17 तीसरे स्थान पर और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चौथे स्थान पर रहा। सभी विजेता टीमों का उत्साह देखते ही बनता था ।
साथ ही इंटर स्कूल टेक टास्क का भी आयोजन हुआ जिसमें भाग लेने वाले सभी विद्यालयों की टीमों ने विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों एवं समस्याओं पर आधारित अपने-अपने वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। सभी मॉडल एवं प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय थे जिसमें आज के समय के अनुसार वैज्ञानिक यंत्रों को नवीनता के साथ दर्शाया गया था जो हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक न हो जिसमें बायो प्रिंटर, स्मार्ट विलेज, प्रिवेंटिंग रोड़ एक्सीडेंट्स, बायोकेम सिटी एस्मार्ट इलेक्ट्रिक पोल एव र्सेटाइल अंब्रेला प्रमुख थे।
सभी प्रोजेक्ट्स में से वंदना इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के मैकेनिज्म ऑफ ब्रिथिंग को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। मनसंस्कृति स्कूल के क्वापॉनिक्स दूसरे स्थान पर तथा माउंट ओलंपस स्कूल का मॉडल फास्टेस्ट एंड तीसरे स्थान पर रहे।
विद्या निकेतन स्कूल को बेस्ट डिजाइन, मॉडर्न स्कूल सैक्टर-17 के स्मार्ट फार्मर एंड को बेस्ट आइडिया सैफरन पब्लिक स्कूल को कॉस्ट फिशिएंट और लिंग्याज पब्लिक स्कूल को बेस्ट प्रेजेंटेशन के पुरस्कार मिले ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और पुरस्कार वितरित किए। साइंस क्विज में विजेता टीम के तीनों विजेताओं को इनाम स्वरूप एलेक्सा एवं ट्रॉफी दी गई और टेक टास्क में प्रथम रहे विद्यार्थियों को साईकिल एवं ट्रॉफी पुरस्कार में दी गई। इसके साथ ही बच्चों ने इयरपोड्स एस्मार्ट बैग्स भी पुरस्कार में लिए। सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स भी दिए गए।
कार्यक्रम के उपरांत प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का उजागर करने का सही मंच मिलता है और विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है ।


Related posts

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

Metro Plus

CBSE में उत्कृष्ट परिणाम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद मॉडल स्कूल के नाम को चार चांद लगाए।

Metro Plus

भारत विकास परिषद और रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर में किया 51 यूनिट रक्त एकत्रित।

Metro Plus