Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं युवा: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 दिसम्बर:
तिगांव के हाड़ा क्लब में गल्र्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने किया। इसके बाद उन्होंने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि हम सभी को खासकर युवाओं को खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल खेल स्वास्थ्य के साथ-साथ नाम और पैसा कमाने का भी साधन है। खेलों के जरिए हमारे खिलाड़ी दुनियाभर में दौलत और शोहरत कमा रहे हैं वहीं हमारी मनोहर सरकार भी देश में सबसे ज्यादा इनाम दे रही है। राजेश नागर ने कहा कि आज भारत दुनिया भर के देशों को खेलों के मामले में भी टक्कर दे रहा है और हर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे खिलाडिय़ों का प्रदर्शन सुधर रहा है। इसके पीछे खिलाडि़य़ों की कड़ी मेहनत और सरकार की नीतियों का अहम योगदान है।
इस अवसर पर राजेश नागर ने बताया कि हमारे हरियाणा की मनोहर लाल सरकार खिलाडिय़ों को भरपूर सहयोग एवं सुविधाएं दे रही है। इसके लिए निरंतर खेल स्टेडियम बनाने और सभी गांव में खेल एवं योग नर्सरियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की बात कही।
इस प्रतियोगिता में सागवान अकादमी, गुरू गोरखनाथ क्लब हापुड़, गुरूग्राम अकादमी, देव भड़ाना अकादमी, क्रीड़ा भारती दिल्ली अरविंदो कॉलेज, सीआर स्पोट्र्स क्लब, हाडा क्लब ईस्ट विनोद नगर, सीआरवी स्पोट्र्स क्लब, सीआरवी तेवर दिल्ली, कबड्डी इंडिया स्पोट्र्स क्लब, धामा क्लब, धारा क्लब पानीपत, गाजियाबाद कबड्डी क्लब, मंडोली कबड्डी अकादमी ने भागीदारी की। कड़े मुकाबले में हाड़ा क्लब तिगांव ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर सागवान अकादमी पानीपत और देव भड़ाना दिल्ली रहे।
इस अवसर पर कोच विकास सागवान, रेफ्री ममता, सोनम, रेखा, रविन्द्र, कृष्णपाल हाड़ा, बृजपाल छाबड़ी, रणबीर अधाना, मास्टर दयाराम, राधे अधाना डिप्टी नंबरदार, अजय अधाना, जितेश, विकास, प्रदीप, लव भड़ाना, सुनील, सत्यवान, रिंकू जोड़ला सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

यादव कल्याण समिति द्वारा वार्षिक सभा व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Metro Plus

पंकज जैन अजरौंदा मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

Metro Plus

दांत शरीर का वह अंग है जिससे हमारी खूबसूरती झलकती है: आर.के.चिलाना

Metro Plus