Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी जीत स्कूल का नाम किया रोशन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 21 दिसंबर:
दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-88 के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी और चार पुरस्कार अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया है।
बता दें कि एमवीएन अरावली हिल्स द्वारा एक प्रेरणा-इंटरस्कूल मीट पुन: सृजन का आयोजन किया गया था जिसमें फरीदाबाद के 25 स्कूलों ने भाग लिया था। इस इंटरस्कूल मीट में श्रेणी-1 में इन्डिस्पेंसेबल हेल्पमेट्स (ट्रीब्यूट टू अवर आर्बिटेऊटर), श्रेणी-2 व 3 ऐनिमेट एविएटर, श्रेणी-3 इन्विसिबल हीरोज़, श्रेणी-4 स्निपिट फ्रॉम पपेट नामक विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थी जिनमें दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सभी 25 स्कूलों को पछाडक़र अपनी विजय पताका फहराते हुए ओवरऑल ट्रॉफी व चार पुरस्कार अपने नाम किए।
इन प्रतियोगिताओं में कक्षा-1 श्रेणी में छात्रा पाखी डिनोडिया ने प्रथम, कक्षा-2 व 3 श्रेणी में वंशिका जोशी ने प्रथम, कक्षा-4 व 5 श्रेणी में राघव, गोपाल, अनुकृति, मोक्षा, सान्वी, सार्थक, भव्या व अबीर ने तृतीय व कक्षा- 6 से 8 श्रेणी में आयुशी, आराध्य, मानवी, राशी, संकित, पर्ल, प्रेरिका व टिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमेन टीएस दलाल, प्रबंधक प्रयास दलाल व प्रधानाचार्या डॉ. संगीता कक्कर ने छात्रों व शिक्षकों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व भविष्य में इसी तरह का प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।


Related posts

होमर्टन ग्रामर स्कूल में किया गया विरासत समारोह का आयोजन

Metro Plus

Lions Club Faridabad Old ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना

Metro Plus

उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति-पत्र जारी किए गए

Metro Plus