Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कुमारी सैलजा आशीष जैन व अभिषेक जैन के पिताजी HP कोठारी के निधन पर शोक जताने उनके घर पहुंची।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जनवरी:
शहर के प्रसिद्व युवा उद्योगपति एवं अल्फा अभिराशी ग्रुप के डायरेक्टर आशीष जैन व अभिषेक जैन के पिताजी एचपी कोठारी (नोहर राजस्थान निवासी) के निधन पर शोक जताने के लिए आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा जैन बंधुओं के निवास पर पहुंची। उन्होंने स्व. एचपी कोठारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए जैन बंधुओं का ढाढ़स दिया। इस अवसर पर फरीदाबाद चैंबर ऑफ कार्मस के पूर्व प्रधान टीसी धवन, योगेश गुप्ता, रोहित रूंगटा, देवेन्द्र गोयल आदि उद्योगपतियों सहित सैलजा समर्थक कांग्रेस नेतागण भी मौजूद थे।
बता दें कि आशीष जैन व अभिषेक जैन के पिताजी एचपी कोठारी का गत् 5 जनवरी को मैट्रो अस्पताल में निधन हो गया था। स्व. एचपी कोठारी को 30 दिसंबर को काडियेक अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 5 जनवरी को अपनी अंतिम सांस ली। स्व. एचपी कोठारी उद्योग जगत के जाने माने उद्योगपति थे और बड़े ही सौम्य और कर्मशील व्यक्ति थे। वे काफी मिलनसार थे और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे। वे अपने पीछे दो पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
उनके निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्व. एचपी कोठारी के रूप में उन्होंने एक अनमोल नगीना खो दिया है। उनकी समाजसेवा के द्वारा किए गए काम हमारी यादों में आप को सदा जीवित रखेगे।
उनकी अंतिम यात्रा में शहर के राजनेता, शिक्षाविद्, बुद्विजीवी व समाजसेवी भारी संख्या में शामिल हुए थे। उनका अंतिम संस्कार अजरौंदा शमशान घाट पर किया गया था।


Related posts

CBSE में उत्कृष्ट परिणाम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद मॉडल स्कूल के नाम को चार चांद लगाए।

Metro Plus

Manohar Lal addressing the gathering after distribution of aids and appliances to physically challenged persons in a function at Karnal

Metro Plus

विपुल गोयल ने किया सैक्टर-15 मार्केट में प्रवेश द्वार एवं आरएमसी रोड़ निर्माण कार्य का उद्घाटन

Metro Plus