Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

ईनर व्हील क्लब द्वारा फूड सेफ्टी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

प्रियंका भाटिया ने दिए क्लब सदस्यों को खान-पान में फूड सेफ्टी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स
ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 22 सितंबर:
ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन द्वारा आज सैक्टर-16ए आर्शीवाद रेस्टोरेंट में खान-पान में फूड सेफ्टी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जानी-मानी शैफ एवं सेफ फूड एम्बेसडर प्रियंका भाटिया ने क्लब की सदस्यों को फूड सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने टैट्रापैक मिल्क और जूस की सेफ्टी के बारे में भी बताया। वहीं प्रियंका भाटिया ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ हैल्थी रेसेपी बनाने का तरीका भी सिखाया। प्रियंका भाटिया द्वारा फूड सेफ्टी को लेकर दी गई जानकारी को क्लब की सदस्यों ने ध्यानपूर्वक सुना।
इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने तम्बोला आदि विभिन्न प्रकार की गेम्स का भी आनन्द लिया। कार्यक्रम में पंचुअल्टी अवार्ड भी दिया गया।
कार्यक्रम में क्लब की प्रधान शैली गोयल, महासचिव पुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरोज जैन, नैन्सी बब्बर, सुनीता सिंह, अंजू गुप्ता, मंजू गुप्ता, तरूणा अग्रवाल, मंजू सर्राफ, ऊषा चंद्र, अंकिता गुप्ता, निधि गुप्ता, संगीता गुप्ता, मंजू बंसल, वन्दना गांधी, रजनी गोयल, शालू, निशा जैन, मीनाक्षी जैन, रितू मित्तल, सीमा गुप्ता, संदीपिका, मोहिनी अग्रवाल, साधना गुप्ता, आदि क्लब की 33 सदस्य विशेष तौर पर मौजूद थी।
IMG-20150922-WA0087

IMG-20150922-WA0089

IMG-20150922-WA0049

IMG-20150922-WA0062

IMG-20150922-WA0063

IMG-20150922-WA0067

IMG-20150922-WA0069

IMG-20150922-WA0072


Related posts

J.P. Malhotra was presented Letter of Commendation by Honble Minister of State Government of India

Metro Plus

प्ले बैक सिंगर ऋचा शर्मा ने म्यूजिकल इवनिंग में बिखेरा सूरों का जादू

Metro Plus

Perfect Bread प्रधानमंत्री के Make in India तथा 0 Effect 0 Deffect लक्ष्यों पर खरी उतरी, सरकार करेगी सम्मानित।

Metro Plus