Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर CM फ्लाइंग ने एक बार फिर से अवैध रूप चल रहे अहाते का खुलासा किया है। यह अहाता सूरजकुंड रोड पर मन्नत फॉर्म के सामने चलाया जा रहा था।
CM फ़्लाइंग के DSP राजेश चेची ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सूरजकुंड रोड पर एक अवैध अहाता चलाया जा रहा है, जिनके द्वारा सरकारी फीस अदा ना करके सरकार के राजस्व का भारी नुकसान किया जा रहा है।
DSP राजेश चेची के मुताबिक इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जगदीश, SI राजेश तथा ASI शिव कुमार द्वारा एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अनिल निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के साथ मन्नत फार्म के सामने सूरजकुंड शुटिंग रोड पर चल रहे अहाते का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर जितेश पुत्र सुनील निवासी अटाली द्वारा इस अहाते को चलाता मिला। मौके पर ही की गई पूछताछ पर इस अहाते को चलाने के लिए आबकारी विभाग से कोई अनुमति या लाइसेंस लेना नहीं पाया गया। अवैध अहाता चलाया जाने पर आबकारी निरीक्षक द्वारा अहाते संचालक जितेश उपरोक्त के विरुद्ध थाना सूरजकुण्ड फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी गई जिस पर FIR दर्ज की गई।
DSP चेची ने बताया कि सरेआम हो रही इस प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों को लेकर इस बारे में क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच हेतु उच्च अधिकारियों को लिखा जा रहा है।