Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 27 जनवरी:
मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों ने 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। मानव रचना परिसर में दिन के मुख्य अतिथि डॉ० संजय श्रीवास्तव एमडी, एमआरआईआई और कुलपति एमआरआईआईआरएस, शिक्षक गण और छात्रों की उपस्थिति में देशभक्ति के उत्साह के साथ समारोह आयोजित किया गया।
जब मानव रचना के प्रांगण से आकाश में विशाल तिरंगा लहरा रहा था तो सभी ने राष्ट्रवादी जुनून महसूस किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मानव रचना की छात्रा मिहिका सेन गुप्ता ने अपनी भावपूर्ण आवाज में आनंदमयी गणेश वंदना सुनाकर की।
फरीदाबाद, गुरूग्राम, नोएडा, लुधियाना और मोहाली के सभी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, कार्यकारी निदेशकों और छात्रों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया।
डॉ० संजय श्रीवास्तव ने श्रोताओं को संबोधित किया और पूरे राष्ट्र की बेहतरी के लिए नागरिक योगदान के महत्व को साझा किया। उन्होंने प्रत्येक नागरिक की जवाबदेही पर भी जोर दिया जो आने वाले वर्षों में भारत को सर्वोच्च बना सकता है। भारत की विरासत पर गर्व करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों पर गर्व होना चाहिए और युवा अविश्वसनीय गति से बदलाव ला सकते हैं।
मानव रचना विश्वविद्यालय की डांस सोसाइटी रूद्र ने एक शानदार नृत्य प्रदर्शन दिया। एमआरयू की फैशन सोसायटी नूरा ने राष्ट्रवादी तरीके से फैशन वॉक का आयोजन किया। स्नेह आश्रम के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
खलबली समाज के प्रदर्शन के मोनोलॉग ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को मोहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन मोक्ष-म्यूजिक सोसाइटी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुआ।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया।


Related posts

Minister, Mr. Manohar Lal presiding over the BJP legislative party at Chandigarh

Metro Plus

बस चलाते हुए मोबाइल पर बात की तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे रोडवेज के ड्राइवर

Metro Plus

नेशनल हेराल्‍ड केस: सोनिया-राहुल नहीं देंगे बेल अर्जी, जेल जाने के लिए तैयार

Metro Plus