Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विश्व शान्ति दिवस के उपलक्ष में यूथ पीस फाऊंडेशन फरीदाबाद द्वारा शांति मार्च का आयोजन

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 23 सितंबर:
विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में फरीदाबाद यूथ पीस फाऊंडेशन के माध्यम से शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर जीबी नैलवाल कार्यालय सचिव मैन्यु फैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद व हरियाणा क्षरम पत्रिका के संपादक ज्योति सेठ व इंडियन क्रिकेटर मोहित शर्मा के पिताजी व बड़े भाई ने शांति मार्च को हरी झंडी दिखा कर शांति मार्च का शुभारंभ करवाया। इसमें सैकड़ो स्कूल के बच्चों व नगर वासियों ने हिस्सा लिया जो हाथों में बैनर लिए थे। जिसमे पूरे विश्व में शांति व भाई चारे का सन्देश लिखे थे शांति से ही पूरे विश्व के मानव धरती पर सुख शांति से रह सकते है। यह शांति मार्च सुबह 8 बजे दौलत खान धर्मशाला से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों में घुमते हुए बीके चौक नीलम बाटा रोड नेहरू ग्राउंड होते हुए वापस दौलत खान धर्मशाला के सभाग्रह में आकर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रों ने विश्व शांति के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमे विडियो के माध्यम से विश्व शांति दूत प्रेम रावत के संदेशो को दिखाया गया कि किस प्रकार शांति स्थापित की जा सकती है विश्व में हो शांति भाई चारा ये सन्देश हमारा गूंज के साथ समापन संपन्न हुआ। इस मौके पर शहर के प्रबुद्ध लोगों सामाजिक व सैकड़ो नागरिको ने विश्व शांति के रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया व विश्व में शांति के लिए कामना की।IMG-20150921-WA0015

IMG-20150921-WA0002


Related posts

मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमआरईआई के स्टूडेंट रूपम शर्मा को मिली इंडियास टॉप इनोवेटर्स अंडर 35 में जगह

Metro Plus

36वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में इस बार क्या कुछ होगा खास? देखें।

Metro Plus

किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार स्वैट कमांडो।

Metro Plus