कपड़ा व्यापारी सुरेश गोयल की दुकान पर लोग करेंगे प्रदर्शन! जानें क्यों?
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 25 फरवरी: कमेटी चला लोगों के खून-पसीने की कमाई को इकट्ठा कर उसे लेकर भाग जाने का सिलसिला पिछले कई सालों से चला आ रहा है जो शहर में आज भी बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बल्लभगढ़ के पॉश क्षेत्र कहे जाने वाले ऋषि नगर में भी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है।
चावला कालोनी निवासी कपिल गोयल ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता सुरेश गोयल 18 फरवरी को सुबह सैर करने के लिए घर से पार्क गए थे, लेकिन वो वहां से वापिस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वहीं दूसरी तरफ चावला कालोनी व ऋषि नगर के लोगों का कहना है कि ऋषि नगर में मस्ताना चौक के पास कपड़े की दुकान चलाने वाला सुरेश गोयल पिछले कई सालों से कमेटी चलाने का काम करता था। उसके पास लोगों ने अलग-अलग एमाऊंट की कमेटी डाल रखी थी जोकि करोड़ों में बैठती है।
हाल-फिलहाल सुरेश गोयल के पास कमेटी डालने वाले लोगों में एक पीडि़त सोनू मोबाईल वाले ने मैट्रो प्लस को बताया कि उन्होंने भी सुरेश गोयल के पास अपनी कमेटी डाल रखी थी। सोनू के मुताबिक गत् 17 फरवरी की रात को सुरेश गोयल उसकी दुकान पर आकर उससे कमेटी के 50 हजार रूपये ले गया था और उसे अगले दिन पता चला कि सुरेश गोयल घर पर अपना मोबाईल छोडक़र चला गया है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सुरेश के परिजनों ने पुलिस में लिखवाई है।
सोनू मोबाईल वाले ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि सुरेश गोयल उससे ही नहीं बल्कि कालोनी में पदम प्याले वाले, विजय बर्तन वाला आदि अन्य कई लोगों से भी 17 फरवरी की रात तक लाखों रूपये लेकर अगले दिन घर से गायब हो गया है या कहिए कहीं भाग गया है। सोनू ने बताया कि कालोनी के काफी लोग इस मामले में निवर्तमान निगम पार्षद दीपक चौधरी को साथ लेकर पुलिस थाने में SHO से मिले थे जहां SHO ने सुरेश गोयल को ढुंढने के लिए सोमवार तक का समय मांगते हुए कहा कि सुरेश गोयल के परिजनों के फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।
वहीं पीडि़त सोनू का कहना था कि अब उनकी तरह और भी पीडि़त लोग जिनकी संख्या करीब 40-50 है, मिलकर सोमवार को सुबह पुलिस थाने में SHO को ज्ञापन देकर सुरेश गोयल की दुकान के बाहर प्रदर्शन करेंगे ताकि उनके रकम उन्हें वापिस मिल सके।
जबकि फैशन हाऊस वाले ने बताया कि उनकी 4.5 लाख वाली दो कमेटियां सुरेश गोयल के पास चल रही थी जोकि अब लोगों की रकम लेकर गायब हो गया है। उन्होंने बताया कि सुरेश गोयल के बारे में उनके परिवार वालों को जानकारी तो है, लेकिन वे बता नहीं रहे हैं।
इस मामले में SHO से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि 62 वर्षीय व्यक्ति की गुमशुदगी की FIR दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। कमेटी के मामले को लेकर उनका कहना था कि लेन-देन तो सबका होता है, लेकिन उनके पास लेन-देन को लेकर कोई शिकायत फिलहाल नहीं है।