Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गीतकार नरेंद्र चंचल से मिले थैलासीमियाग्रस्त बच्चें

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 4 नवंबर:
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलसीमिया के सदस्यों ने आज सदी के महान माता की भेंटों के गायक व गीतकार नरेंद्र चंचल से मुलाकात की। उनको अवगत कराया कि जब से वो फाउंडेशन अगेंस्ट थैलसीमिया से मिले तब से आज तक बच्चों को रक्त की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है। आज बच्चों को एक फोन पर ही रक्त मिल जाता है, ये सुन वो बहुत ही खुश हुए। उन्होंने संस्था के हर सदस्य को इस महान कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आज देश में फरीदाबाद जिले ने एक ऐसा स्थान पा लिया है जहां थैलासीमियाग्रस्त बच्चों को रक्त देने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। इसके लिए नरेंद्र चंचल का बहुत सहयोग रहा है। हर वर्ष वो माता की एक चौकी थैलसीमियाग्रस्त बच्चों के नाम फरीदाबाद में करते है। जहां वो लोगों को थैलसीमिया जैसी नामुराद बीमारी के बारे में बताते है इन्हीं सब कारणों से आज फरीदाबाद में थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों का पैदा होना काफी हद तक काम हो गया है। जबकि फरीदाबाद में थैलसीमिया माइनर व संवाहक की संख्या शायद प्रदेश के अन्य जिलों से कहि ज्यादा है। चंचल ने वादा किया की जल्द ही वो एक माता की चौकी करेंगे जिस का प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों पर किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को थैलसीमिया की जानकारी हो सके साथ ही अधिक से अधिक लोग अपने-अपने शहरों में रक्तदान करें ताकि पुरे हिंदुस्तान में किसी थैलसीमिया ग्रस्त बच्चे को रक्त की कमी न हो। साथ ही वो मंच के माध्यम से लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने एक पोस्टर का अनावरण किया जिस पर लिखा था, से यस आई बोर्न तो डोनेट ब्लड कहो मै रक्त दान करने के लिए पैदा हुआ हुं , इस पोस्टर को विश्व भर में थैलसीमिया के लिए काम कर रही संस्थाओं को भेजा जायेगा ताकि पूरे विश्व में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके। अंत में उन्होंने माता रानी से बच्चों की दीर्घ आयु व स्वस्थ के लिए कामना की। इस अवसर पर संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा, जेके भाटिया, बीदास बतरा, अरुण भाटिया, हरीश रतरा, नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह मौजूद थे
Chanchal JK Arun


Related posts

क्वालिटी टेस्ट में पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स फेल बाबा रामदेव के दावों पर उठे कई सवाल

Metro Plus

दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ थामा आप का दामन

Metro Plus

राहुल गांधी पप्पू नहीं बल्कि राजनीति में भाजपा के पापा बन गए हैं: विकास चौधरी

Metro Plus