Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जाम नगर के नाम से मशहूर बल्लभगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने ज्ञापन सौंपा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़ , 3 मार्च:
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आगमन पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज द्वारा एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम बल्लभगढ़ की विभिन्न जन-समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन को लेकर गिरीश भारद्वाज ने कहा कि आज बल्लभगढ़ क्षेत्र में विभिन्न कालोनियों में रहने वाली आम जनता के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण आमजन को भारी परेशानी हो रही है।
कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज का कहना था कि जाम नगर के नाम से मशहूर हो चुके बल्लभगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहर को जोडऩे वाले सम्पर्क मार्गों, चौराहों पर आये दिन लगने वाले भयंकर जाम से क्षेत्र की आम जनता को घंटो जूझना पड़ता है जिससे जनता का मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है। जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में भारी परेशानी होती है। यह कि बल्लभगढ़ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग से इस पार से उस पार जाने के लिए कट न होने के कारण शहरवासियों को लगभग तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है जोकि एक गंभीर समस्या है।
कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में लगभग सभी चौक-चौराहों, सडक़ों, गलियों व अन्य स्थानों पर कूडें के ढेर लगे होने के कारण बदबु, मच्छर व अन्य बीमारियां फैल रही है। जिसके चलते लोगों का बदबू के कारण घर से निकलना दुभर हो गया है। क्षेत्र में अव्यवस्थित सीवरेज व्यवस्था होने के कारण गलियों व सडकों पर जलभराव की समस्या बहुत ही गंभीर रूप लेती जा रही है। बल्लभगढ़ में विभिन्न सडक़ों पर होने वाले गड्डों के कारण आये दिन लोग दुघर्टनाग्रस्त हो रहे हैं तथा सडक़ों में गड्डे होने के कारण जनता को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड से नाम ना जुडऩा व नई पेशन का ना बनने के कारण गरीब व असहाय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बल्लभगढ़ क्षेत्र में सडक़ों व गलियों में आवारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान हैं, आये दिन इन पशुओं द्वारा किसी ना किसी को हानि पहुंचाई जा रही है जोकि एक गंभीर समस्या है।
कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज का कहना था कि यदि उनकी मांगों को नही माना गया तो बल्लभगढ़ का एक-एक कांग्रेसी विशाल जन-आंदोलन करेगा!
इस अवसर पर डॉ. रामनारायण शर्मा, टेकचंद शर्मा, त्रिलोकचंद पटवारी, लोकचंद्र चौधरी, चंद्रभूषण एडवोकेट, रविप्रकाश शर्मा एडवोकेट, संतराम वशिष्ठ, भगवत सिंगला, लालाराम भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, मंजीत, सीताराम गोयल, गौरीशंकर, हबीब प्रधान, सुनील भारद्वाज, भूपेश गुप्ता, अभिषेक, नेतराम एडवोकेट, चन्द्रभान चौहान, दीपक चौहान, राजू पंडित, डॉ. राजू सैन, दीपक शर्मा, मनीष अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, ललित जगवानी, विक्की अरोड़ा, सौरव गर्ग, अमित मग्गू, लोकेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, अजय यादव, सीताराम गोयल, कुणाल सत्यनारायण, सूबे सिंह, केके यादव, जीतसिंह गिल, जगदीशलाल, भवानी सिंह, देवदत्त भारद्वाज, कृष्ण भारद्वाज, आकाश, राजन आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।


Related posts

36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: डीसी विक्रम सिंह

Metro Plus

Avon कंपनी में अवैध प्लाटिंग के मामले में नपेंगे MCF अधिकारी, दुष्यंत चौटाला ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से MSME सेक्टर हेतु प्रभावी कार्यनीति बनाने की मांग की।

Metro Plus