Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आधार में 10 साल पुराना डेमोग्राफिक विवरण सत्यापित कराना है अनिवार्य: एडीसी अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 3 मार्च:
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड को 10 साल या उससे अधिक का समय हो चुका है, उन सभी के लिए अपने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक विवरण जैसे पहचान के प्रु्रफ और पते के प्रुफ को सत्यापित कराना जरूरी है। ऐसा न करने पर नागरिक को सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
आधार अपडेट कराने के क्या हैं लाभ:-
एडीसी अपराजिता ने बताया कि आधार अपडेट करने उपरांत नागरिक 1000 से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ जिसमें आधार जरूरी है जैसे एक देश, एक राशन कार्ड, बैंक खाता खुलवाना, छात्रवृति योजना, बैंकों में ऋण हेतु आवेदन, इनकम टैक्स रिटर्न ई-वेरिफिकेशन जैसी योजनाओं एवं सुविधाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें अपना आधार अपडेट:-
नागरिक अपने आधार को ऑफ लाइन या खुद ऑन-लाइन अपडेट भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम: आवेदनकर्ता को https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर अपने आधार नंबर और ओटीपी डाल कर लॉगिन करना होगा। लॉगइन करने के बाद आवेदनकर्ता को डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन चुनना होगा। फिर प्रार्थी को सही सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड कर यूआरएन नंबर की रिसिप्ट डाउनलोड करनी होगी जिससे कि आवेदनकर्ता अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकता है। इसके बाद आवेदनकर्ता को 25 रूपय की राशि ऑनलाइन जमा करानी होगी।
ऑफलाइन माध्यमआवेदनकर्ता अपना आधार ऑफलाइन माध्यम से भी अपडेट करा सकता है जिसके लिए उसे नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। आवेदनकर्ता लघु सचिवालय, एसडीएम कार्यालय, बल्लभगढ़, एसडीएम कार्यालय, बडख़ल, नगर निगम कार्यालय, एनआईटी नगर निगम कार्यालय, बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय, ओल्ड फरीदाबाद, ग्राम सचिवालय, नचौली, सब-तहसील, तिगांव, सब-तहसील दयालपुर, सब-तहसील गौन्छी, सब-तहसील मोहना, बीडीपीओ कार्यालय बल्लभगढ़, बीडीपीओ कार्यालय तिगांव, ईएसआई हॉस्पिटल, सैक्टर-8 पर जा सकता है या अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ का उपयोग कर सकता है। ऑफलाइन तरीके से आधार अपडेट कराने के लिए अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाना अनिवार्य है। आधार अपडेट करने हेतु किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी उसकी जानकारी https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf इस लिंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।


Related posts

अब मास्क न पहने पर कौन सी IPC की धारा तहत कार्रवाई की जाएगी? देखें!

Metro Plus

फरीदाबाद में पहली बार प्रसिद्व जादूगर सम्राट सी.पी. यादव 7200 सेकंडस का नॉनस्टाप जादूई मनोरंजन

Metro Plus

मॉर्डन बी.पी. स्कूल की छात्रा नितिका गौतम ने मेहंदी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान: सोलो गान में डायनेस्टी इंटरनेशनल को मिला दूसरा स्थान

Metro Plus