राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
नवीन गुप्ता
बल्लभगढ़, 24 सितंबर: 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर राजा बल्लू की नगरी में हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर के तौर पर पहली बार पधारी विधायक संतोष यादव का यहां सैक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव के समधी एवं रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास तथा स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा भी विशेष तौर पर साथ थे। इन तीनों का यहां पहुंचने पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव तथा डॉयरेक्टर दीपक यादव ने फूलमालाओं से अतिथिगणों का स्वागत किया। इस अवसर पर केक काटकर डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का जन्मदिवस भी मनाया गया। इस सम्मान समारोह में इनेलो नेता बृजमोहन भड़ाना, शशिबाला तेवतिया, लखन बेनीवाल, ओमप्रकाश यादव, यादव कल्याण सभा के प्रधान धर्मवीर यादव, उप-प्रधान रोहताश यादव, चंद्रभान, तुलाराम, कृष्ण यादव, राजकुमार चौधरी, एनएस यादव, पप्पू यादव, अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ, कांग्रेस नेता सेवा चौधरी आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
इससे पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने यादव कल्याण सभा बल्लभगढ़ द्वारा राव तुलाराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया तथा राव तुलाराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी।