Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लोगों के करोड़ो रूपये लेकर रफुचक्कर हुए कमेटी संचालक की धरपकड़ करेगी अब क्राईम ब्रांच!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 14 मार्च:
शहर में कमेटी चलाने वाला सुरेश गोयल कपड़े वाला जोकि पिछले करीब एक महीने से लोगों के लाखों-करोड़ों रूपये लेकर लापता है, सहित उसकी धर्मपत्नी पुष्पा गोयल व बेटे कपिल गोयल द्वारा धोखाधड़ी करने, षडयंत्र रचकर रकम हड़पने, जान से मारने की धमकी देने तथा झुठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में अब पुलिस की क्राईम ब्रांच अपनी कार्यवाही करेगी। इस मामले की जांच पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने चावला कालोनी के लोगों की शिकायत के बाद डीसीपी क्राईम को सौंपी है। इस मामले में आज निवर्तमान निगम पार्षद दीपक चौधरी की अगुवाई में चावला कालोनी के ईश्वर सिंह, कुमार गौरव उर्फ सोनू मोबाईल वाला, सतीश मंगला प्याले वाले, नरेश बंसल, रामअवतार, विजय मंगला प्याले वाले, पवन मनचंदा, पदम मंगला, सुरेश चौहान आदि दर्जनों लोग पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा से मिले थे।
बता दें कि चावला कालोनी में मस्ताना चौक के पास सुरेश गोयल पिछले कई सालों से कपड़े की दुकान चलाने के साथ-साथ अलग-अलग ग्रुपों में लोगों की कमेटी भी डाल रखी थी। आरेोप है कि गत् 17 फरवरी की रात को सुरेश गोयल कमेटी के कई मेेंबरों से लाखों रूपये कमेटी के नाम और जरूरी काम बताकर ले गया तथा अगले दिन 18 फरवरी को अपना मोबाईल घर पर ही छोडक़र पार्क के लिए कहकर चला गया और आज तक वापिस नहीं आया।
पीडि़त कमेटी के लोगों का आरोप है कि उनकी लाखों-करोड़ों रूपयों की रकम हड़पने के लिए सुरेश गोयल, उसकी धर्मपत्नी पुष्पा गोयल व बेटे कपिल गोयल ने ये सारा षडय़ंत्र रचा है। लोगों का कहना है कि सुरेश गोयल के बारे में पता करने व अपनी रकम मांगने के लिए वे जब भी उनके घर जाते हैं तो सुरेश के उपरोक्त परिजन उनसे गाली-गलौच कर उन्हें झुठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। उनका यह भी कहना था कि सुरेश गोयल अपनी धर्मपत्नी व बेटे के सम्पर्क में है, ऐसा उन्हें पूरा शक है।
अब पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के आदेश के बाद क्राईम ब्रांच इस मामले में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्यवाही कर सुरेश गोयल को ढुंढ कर लाती है, ये देखने की बात है।


Related posts

अंर्तराष्ट्रीय स्तर के पहले फाईव स्टार होटल रैडिसन ब्लू ने शुरू किया शहर के बीचोंबीच अपना होटल

Metro Plus

पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार आज जाएंगे पाकिस्‍तान

Metro Plus

अरावली इंटरनेशनल सहित कई स्कूल अधिग्रहण किए गए, देखें कौन-कौन से और क्यों

Metro Plus