Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 27 मार्च: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं मानव समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन सेवाओं के माध्यम से लोगों को बीमारियों से निपटने में मदद मिलती है और स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद मिलती है। स्वास्थ्य सेवाएं सभी लोगों के लिए उपलब्ध होनी चाहिए। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मेवला महाराजपुर सैक्टर-45 में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के 46 बेड के अस्पताल का उद्वघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले फरीदाबाद के गावों, कॉलोनियों और सैक्टरों की क्या हालत थी। जितना विकास इन 9 वर्षों में फरीदाबाद का हुआ है उसकी तुलना अगर पिछले 30 से 40 से करोगी तो इन 9 वर्षों में कई ज्यादा गुना विकास कार्य हुए है। प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश, प्रदेश सहित फरीदाबाद में पिछले 9 सालों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। ग्त 9 वर्षों के कार्यकाल में फरीदाबाद में जो तेजी से हाईवे और सड़कें बनी है, उसके कारण फरीदाबाद की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हुई है। जब इटली के प्रधानमंत्री कहती है कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है मोदी जी हमेशा कहते हैं यह मेरी ताकत नहीं यह देश के लोगों के साथ की ताकत है जो मैं देश के लिए बड़े-बड़े निर्णय ले पा रहा हूं। अच्छे और मजबूत लोग राजनीति में आएंगे देश के बारे में सोचेंगे तभी देश का विकास होगा। आज भारत का जलवा पूरी दुनिया में कायम है भारत के अध्यक्ष अधिकतर देश भारत के साथ खड़े हैं। आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प नरेंद्र मोदी ने लिया है पहले सेना का सम्मान किया जाता था 70 परसेंट समान का निर्माण हम स्वयं कर रहे हैं। मोदी ना होते तो धारा 370 ना हटती, ना राम मंदिर का निर्माण होता ना ही काशी का स्वरूप बदलता।
इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज कैली से जयपुर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। रणथंभौर का सफर साथ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। 6 महीने में एक नया हाईवे रोड शुरू हो जाएगा जिससे मेरठ एक घंटा और गाजियाबाद 40 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचा जा सकेगा और यह आने वाले समय में देहरादून से जोड़ी जाएगा ताकि फरीदाबाद से देहरादून का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सके। इस तरह दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे से जेवर एयरपोर्ट के लिए नए रोड़ का कार्य शुरू हो चुका है। जिससे आप मात्र आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सके। बडख़ल चौक से जो सड़क अम्मा हॉस्पिटल जा रही है वही सड़क आगे नोएडा और गाजियाबाद तक जोड़ी जाएगी ताकि नेट और गाजियाबाद 20 मिनट में पहुंचा जा सके। पूरे देश में 70 सालों में जितने हाईवे बने हैं उसका 50 फीसदी कार्य इन 8 सालों में भाजपा सरकार द्वारा किया गया है और इस साल 25,000 किलोमीटर नए हाईवे बनाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बडख़ल विधानसभा में पिछले 9 वर्षों में विकास कार्य की गंगा बहती हुई विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल झील को सूखे हुए 25 साल से अधिक का समय हो गया था लेकिन अब सामूहिक प्रयासों से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। करोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हम सबको एक सबक मिला और बड़ी सौगात जिसकी घोषणाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी आज वो पूर्ण रूप से बनकर आप सबको समर्पित हो रही है जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं।
इस अवसर पर सीएमओ विनय गुप्ता, डॉ० राम भगत, संजू चपराना, राज सिंह बॉबी सरपंच, सुमित बैसला जयदेव बैसला सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।