मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 अप्रैल: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देशानुसार थाना सेक्टर-8 प्रभारी/SHO नवीन पाराशर व मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 31 मार्च से मिले हुए लावारिस बच्चे की फैमिली तलाश करने में सफलता हासिल की है।
एसएचओ नवीन पाराशर ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के हित में चलाए गए ऑपरेशन स्माइल के तहत कार्यवाही करते हुए उन्होंने तथा मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने 24 मार्च से दादरी, उत्तर प्रदेश से लापता हुए 8 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्चे आरिफ पुत्र हसरत निवासी कचेरा रोड़, भीम डेरी के पास, दादरी, उप्र को उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया है। मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन में तैनात ASI कृष्णलाल व श्रीमती अनीता मलिक ने बाल भवन स्थित CCI से संपर्क किया जहां पर उन्हें इस लडक़े के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस बच्चे को रेलवे पुलिस द्वारा CWC के माध्यम से वहां पहुंचाया गया था।
इस सम्बन्ध में थाना जीआरपी पुलिस, फरीदाबाद में DD दर्ज रजिस्टर है। अनीता मलिक ने बहुत ही अपनेपन और प्यार से बच्चे की काउन्सलिंग की जिसके दौरान उसने बताया कि वह दादरी का रहने वाला है। चूंकि आरिफ सही से अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था, तो अनीता मलिक ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसे दादरी पुलिस को भी दिखाया गया व स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया।
ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की टीम ने भरसक प्रयास के बाद बच्चे के माता-पिता को तलाशा व उनको व्हाटसअप के माध्यम से बच्चे की शिनाख्त करायी। आज 06 अप्रैल को बच्चे के माता-पिता ने अपने बेटे को मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन के ऑफिस से सीडब्ल्यूसी फरीदाबाद के माध्यम से सकुशल प्राप्त कर लिया है। अपने बच्चे को पाकर परिवार ने पूरी टीम व फरीदाबाद पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया।
बता दें कि मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन एक संस्था है जो लापता हुए बच्चों/व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाने का कार्य करती है। यह संस्था इस क्षेत्र में बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है और अपनी उपलब्धियों से देश-विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
आमजन से भी अनुरोध है कि यदि उन्हें कोई भी लावारिस बच्चा या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी डिटेल फोटो सहित मिसिंग पर्सन हेल्पलाइन की ऐप पर अपडेट करे या हेल्पलाइन नंबर 9169490000 पर संपर्क करके गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।