Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बरसात को देखते हुए ट्रैफिक अधिकारियों की पुलिस कमिश्रर ने मीटिंग, देखें क्या-क्या फैसले हुए!

सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्यवाही: पुलिस कमिश्नर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 अप्रैल:
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के कार्यालय में एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसीपी मुनीष सहगल, ट्रैफिक एसएचओ, तीनों जोनों के टीआई, कन्ट्रोल रूम के साथ आरटीओ एमसीएफ, एनएचएआई, एफएमडीए, शिक्षा विभाग और स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रोड़ जाम, रेड लाईट, पेट्रोलिंग, रोड क्रॉस, रॉग पार्किंग, रॉन्ग साईड ड्राईविंग के संबंध में यातायात सुधारों को लेकर मीटिंग ली। ट्रैफिक पुलिस तथा रोड सेफ्टी अधिकारी विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों, वाहन चालकों, ऑटो यूनियन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा समस्याओं के निपटारे के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। जिसमें अजरौंदा चौक पर बढ़ते यातायात दवाब को देखते हुए दिल्ली से बल्लबगढ़ की तरफ जाने वाले सर्विस रोड़ पर मैट्रो पिलर के साथ दाहिनी तरफ Storm Water Drain बनवाई गई है। मैट्रो पिलरों की बाई तरफ करीब 10-12 फुट जगह खाली पड़ी है। जिस बारे FMDA Team & NHAI के साथ मिलकर इस बारे में Feasibility एवं Possibility चैक कराई जा चुकी है। अजरौंदा चौक पर ऑटो स्टैंड ना होने के कारण यात्रियो को सर्विस रोड़ पर ही ऑटो रोककर उतारते व चढ़ाते है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। अत: इस चौक पर चार ऑटो स्टैंड बनाने जाने का प्रस्ताव रखा गया है। अजरौंदा चौक से नीलम फ्लाईओवर की तरफ जाते समय कार डैकोरेशन मार्किट, अन्य कॉर्पोरेट ऑफिस एवं अन्य दुकानें पड़ती है जो अजरौंदा चौक आते समय रॉंग साईड का इस्तेमाल करते है। जबकि पहले से ही नीलम रेलवे फ्लाईओवर के नीचे एसएसबी अस्पताल के पास रास्ता पहले से ही बना हुआ है। लेकिन अतिक्रमण होने के कारण वो रास्ता बंद है। जो रास्ते की सड़क की मरम्मत कराकर चालू कराए जाने व रास्ते के साथ-साथ स्लीप रोड़ भी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए है कि सड़क पर होने वाली दुर्घटना में जांच के दौरान कमी पाए जाने वाले विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। फरीदाबाद में इंडस्ट्रीज की संख्या बहुत अधिक है जिसकी वजह से फरीदाबाद में वाहनों का आवागमन भी बहुत अधिक होता है। बहुत अधिक फैक्ट्रियां होने की वजह से यहां पर रोजगार के अवसर भी ज्यादा है इसलिए दूरदराज क्षेत्रों से बहुत लोग यहां पर आकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं जिसकी वजह से भी सड़क पर यातायात का घनत्व बहुत अधिक हो जाता है।
दिन-प्रतिदिन बढ़ते यातायात की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे निपटने के लिए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस का हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी ट्रैफिक अधिकारियों को ऑटो चालको को ऑटो स्टैण्ड पर ही ऑटो खडे करने के निर्देश दिए गए है। ऑटो को अगर कोई रोड़ पर रोकता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ट्रैफिक पुलिस ऑटो यूनियनो के साथ मीटिंग कर निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दे। नियमों का पालन ना करने पर कार्यवाही करे।


Related posts

अग्रवाल समिति के मंगल मिलन समारोह में 160 युवकों एवं 70 युवतियों के हुए पंजीकरण।

Metro Plus

एफएमएस सैक्टर-31 में मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती समारोह

Metro Plus

बीके हाई स्कूल के छात्रों ने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किए

Metro Plus