Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

MLA नरेंद्र गुप्ता क्षेत्र का विकास करवाने में फेल, सरकार में लिखी जा रही है फरीदाबाद के विनाश की गाथाएं: सुमित गौड

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अप्रैल
: भाजपाईयों की स्वंयभू स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ दूरबीन से विकास ढूंढने निकले, लेकिन सिवाय विनाश के लिए उन्हें कुछ नहीं नजर आया। गौड़ सर्वप्रथम ओल्ड फरीदाबाद के खेड़ीपुल रोड़ पहुंचे जहां की सडक़ेंं टूटी हुईे, गंदगी के ढेर और बदबू का माहौल देखकर उन्होंने भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि क्या यही भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी है? अगर यह स्मार्ट सिटी है तो उन्हें ऐसी सिटी नहीं चाहिए, बल्कि कांग्रेस शासनकाल वाला फरीदाबाद शहर ही ठीक था, जहां सडक़ें, पानी व सीवरेज जैसी सुविधाओं से जनता त्रस्त नहीं थी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी मौजूद रहे।
इस दौरान सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से गूंगी-बहरी बनी हुई है और इस सरकार के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है, जिन्हें हम जगाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा उनकी कर्मभूमि है इसलिए उनका दायित्व बनता है कि वह सरकार और उनके नुमाइंदों को आइना दिखाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में नहरपार क्षेत्र का बुरा हाल है। यहां की कॉलोनियों और सोसायटियों में रहने वाले बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्हें ना तो पीने के लिए पानी मिल रहा, ना बेहतर सीवरेज व्यवस्था और न ही सडक़ें। सडक़ों की बात करें तो यहां सडक़ों के नाम पर गड्ढे बने हुए है जिनमें दिनभर धूल उड़ती रहती है और लोग सांस की बीमारी आदि से पीडि़त हो रहे है। लेकिन विधायक नरेंद्र गुप्ता व अधिकारी हैं कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अमीर व्यक्तियों की शादियों, निजी कार्यक्रमों अथवा जागरण-चौकियों में तो नजर आ जाते है, लेकिन जनता की समस्याएं सुनने के लिए वह अपने कार्यालयों से नदारद रहते है। इस जनता का क्या ये कसूर है कि इन्होंने अपना वोट देकर भाजपा की सरकार बनाई। आज यही जनता विकास के लिए ठोकरें खाने को मजबूर है।
उन्होंने फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह क्षेत्र का विकास करवाने में फेल साबित हो रहे है। सरकार में फरीदाबाद के विनाश की गाथाएं लिखी जा रही है। चार सालों में यहां कुछ नहीं हुआ और अब जब निगम चुनावों का आखिरी साल है तो सारे शहर को जगह-जगह खुदवा दिया है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुमित गौड़ ने कहा कि खेड़ीपुल, मवई रोड़, तिगांव रोड़ सारा खोद दिया है और यहां काम भी सवा साल से बंद है, जिसके चलते लोग सरकार को कोसने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही भाजपा विधायक, मंत्री व निगम अधिकारियों से जनता से जुड़े मुद्दों पर काम शुरू नहीं किया तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के विरूद्व धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगा।


Related posts

प्रयास वेलफेयर सोसायटी में अब युवाओं को सिखाई जाएगी पेंटिंग करने की कला

Metro Plus

घर पर कामवाली बिना आईडी के रखी है, तो हो जाएं सावधान! जानें क्यों?

Metro Plus

पिता पुत्रों ने मधुर रिश्तों के बल पर होटल इंडस्ट्री में पहले पायदान पर बनाया हुआ है मुकाम: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus