Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले रहें सावधान, लग सकता है चूना!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अप्रैल
: चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु चारधाम यात्रा की तैयारी में हंै, तो वहीं साइबर ठग भी श्रद्धालुओं को ठगने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। डीसीपी मुख्यालय हेमेन्द्र कुमार मीना के मानें तो चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु तीर्थयात्री किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय सावधान व सचेत रहें।
डीसीपी हेमेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इसमें आपकी सतर्कता और जागरूक होना ही बचाव है। साइबर ठगों ने पिछले यात्रा में देशभर से केदारनाथ आने वाले कई श्रद्धालु/यात्रियों को ठगी के जाल में फंसाया था। श्रद्धालु केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल होने पर ऐसे में लोग किसी तरह हेली टिकट पाना चाहते हैं। इसके लिए गूगल पर दूसरे विकल्प सर्च किए जाते हैं। जिनमें गूगल पर सर्च करने पर कुछ फर्जी वेबसाइटें सामने आती है। जिसके कारण ऑनलाइन ठग अलग-2 तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते है। जिनमें श्रद्धालु टिकट पाने के लालच में फर्जी वेबसाइटों पर बुकिंग कर लेते है जिससे श्रद्धालुओं को बाद में पता चलता है की उनके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया है। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट https://www.helicopterticketbooking.in/, https://radheheliservices.online, https://kedarnathticketbooking.co.in/, https://heliyatrairtc.co.in/, https://kedarnathtravel.in/, https://instanthelibooking.in, https://kedarnathticketbooking.in/ , https://kedarnathheliticketbooking.in/ इत्यादि हैं। और जो व्यक्ति चार धाम इत्यादि की बुकिंग या केदारनाथ टिकट प्राइस (मूल्य) को गूगल पर सर्च करते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट सामने आती है। जिन पर आमजन अपनी निजी जानकारी साझा करते है। जिसे साइबर अपराधी आपकी टिकट इत्यादि को कन्फर्म इत्यादि बताकर आपसे अलग-2 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं।
साइबर अपराधी इंटरनेट पर अलग विज्ञापन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। ऐसे में अगर आप यात्रा करने जा रहें है ऑनलाइन स्कैमर्स से सावधान रहें। हेली सेवा बुकिंग/केदारनाथ यात्रा (चारधाम यात्रा) के लिए वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर क्लिक कर अपनी बुकिंग करें या फिर विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों से अपनी यात्रा बुक करें।
ध्यान रखें स्कैमर्स ऑनलाइन विज्ञापनों का Google FAKE दुरुपयोग कर सकते हैं। । ऐसे में किसी भी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले कंपनी के बारे में जरूर रिसर्च और कन्फर्म कर लें।
इस सम्बन्ध में DCP मुख्यालय ने कहा कि अक्सर चारधाम इत्यादि यात्रा की बुकिंग को लेकर आमजन गूगल पर सीधा सर्च करते हैं। साथ ही उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चारधाम यात्रा और पर्यटन के नाम से हेली टिकट और होटल बुकिंग को लेकर ठगी करते हैं।
इस प्रकार के साइबर अपराधियों से बचने के लिए खुद को सर्तक व सावधान रखें। साईबर ठगी/ऑनलाइन फ्रॉड होने पर 1930 व 112 पर कॉल कर अभी की वारदात के बारे में रिपोर्ट करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करेेंं।


Related posts

भाजपा राज में आम जनता की सुनवाई होती है: ओमप्रकाश धनखड़

Metro Plus

हरियाणा सरकार ने बनाई बेहतर खेल नीति, खिलाड़ी दे रहे बेहतर रिजल्ट: राजेश नागर

Metro Plus

मतगणना केंद्रों के बाहर लागू रहेगी धारा 163: डीसी

Metro Plus