Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लब ने लगाया डेंटल चैकअप कैंप

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 25 सितम्बर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा आज सैक्टर-10 स्थित गर्वंमेंट गल्र्स प्राईमरी स्कूल में एक डेंटल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डेंटल सर्जन डॉ० रचना अग्रवाल द्वारा स्कूल के करीब 130 बच्चों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दवाईंयां लिखते हुए दातों की देखभाल करने के तरीके बताए। इस अवसर पर बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा टूथपेस्ट व टूथब्रुश आदि भी नि:शुल्क बांटे गए तथा खाने के लिए मिठाईंयां आदि भी दी गई।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, प्रेजीडेंट इलेक्ट हरीश मित्तल, सुभाष जैन, सतीश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, मंजू सर्राफ सहित स्कूल की प्रिंसीपल आदर्श अग्रवाल और टीसी गोयल, मूर्ति सहरावत, संजू ङ्क्षसंह आदि अध्यापकगण विशेष तौर पर मौजूद थे।
20150926_100527

20150926_100530

20150926_100537

IMG-20150926-WA0025

20150926_095535

20150926_095641

20150926_095719

20150926_095913

20150926_095915

20150926_095920


Related posts

VMPS में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus

MCF का प्रोपर्टी टैक्स ना भरने वालों के प्रोपर्टी पर सीलिंग की कार्यवाही शुरू।

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal presiding over a meeting regarding discontinuing the stage of interview for junior level posts

Metro Plus