नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 सितम्बर: भाजपा के कद्दावर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा० अनिल जैन, तीन-तीन विधायकों सहित भाजपा नेताओं की मौजूदगी में आज डॉक्टर टूडे के संचालकों द्वारा सरकारी कायदे-कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। 15 मिनट के कॉर्मशियल प्रोग्राम के लिए दो दिन तक मुख्य सड़क को टेंट लगाकर बंद कर देना कोई छोटी बात नहीं है। यह कानून जुर्म भी है। लेकिन ऐसा कर दिखाया डॉक्टर टूडे के मालिक डा० सुमित चावला ने। जिस तरीके से आज डॉक्टर टूडे के संचालकों ने सरकारी कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर की मुख्य सड़क रेलवे रोड़ को आवाजाही के लिए दो दिन तक बिना किसी परमिशन के लिए बंद कर दिया, उसने भाजपा शासन तथा जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया। रोड़ बंद किए जाने से आम जनता को दो दिन में कितनी परेशानी हुई होगी, इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते है।
जी हां, हम बात कर रहे है एनआईटी क्षेत्र के एनएच-5 रेलवे रोड़ पर खुले डॉक्टर टूडे के नामक क्लीनिक की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा० अनिल जैन उक्त क्लीनिक का उदघाटन करने बतौर मुख्यअतिथि आज आए हुए थे। सभी सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जिस तरह से डॉक्टर टूडे के संचालकों ने सरेआम शहर की मुख्य सड़क को टेंट लगाकर बंद कर दिया, उससे लगता है कि पूरा नगर निगम व पुलिस प्रशासन इनके सामने जैसे नतमस्तक हो गया हो।
यहीं नहीं शासन-प्रशासन पर अपना दबदबा बनाने के लिए जिस तरीके से डॉक्टर टूडे के मालिकों ने पूरी नगर निगम क्षेत्र में बिना किसी परमिशन के खंभों पर होर्डिंग्स बोर्ड लगाए, उसने भी निगम प्रशासन पर जहां सवालिया निशान खड़ा कर दिया है वहीं इससे सरकारी राजस्व को भी मोटा नुकसान हुआ है।
इस कार्यक्रम में डा० अनिल जैन के अलावा विधायक विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, मंत्री पुत्र एवं भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय गौड़, प्रदेश सचिव संदीप जोशी सहित अनेक भाजपा नेता एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
मामले को लेकर अधिकारियों से बात करेंगे: डा० अनिल जैन
बिना सरकारी अनुमति के रोड़ पर टेंट लगाने को लेकर जब कार्यक्रम में पहुंचे डा० अनिल जैन से इस बारे में जब पूछा गया तो उनका कहना था कि यदि टेंट लगाने की परमिशन नहीं है तो यह गैर-कानूनी है, इस मामले में वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। साथ ही उनका यह भी कहना था कि इस मामले की जानकारी उन्हें रास्ते में ही कार्यक्रम में आने से पहले मिल गई थी। इस पर जब उनसे यह पूछा गया कि यह जानकारी मिलने के बाद भी वे कार्यक्रम में आने की बजाए रास्ते से ही वापिस क्यों नहीं गए तो इसका वे कोई जवाब नहीं दे पाए। कुल मिलाकर वे इस मामले से जहां पल्ला झाड़ रहे थे वहीं कार्यक्रम में मौजूद विधायक विपुल गोयल तथा डॉक्टर टूडे के संचालक डा० सुमित चावला से वे इस मामले में पूछताछ करते नजर आए।
खबर मिलने तक कार्यक्रम समाप्त हो गया था: निगमायुक्त
नगर निगम प्रशासन की परमिशन के बिना गैर-कानूनी तरीके से टेंट लगाकर लोगों की आवाजाही बंद करने के मामले को लेकर नगर निगम के कमिश्रर अशोक शर्र्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस संबंध में जानकारी मिलने पर उन्होंने तोड़-फोड़ विभाग के दस्ते को एसडीओ सहित मौके पर भेजा था लेकिन जब तक कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। इस मामले में वे जरूरी कार्यवाही करेंगे।
जनता को आवाजाही के लिए हुई समस्या के लिए क्षमाप्रार्थी हूं: डा० सुमित चावला
नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बिना शहर की मुख्य सड़क को आवाजाही के लिए बंद किए जाने को लेकर जब डॉक्टर टूडे के मालिक डा० सुमित चावला से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की परमिशन न होने की बात को स्वीकार करते हुए जनता को आवाजाही में हुई परेशानी के लिए उनसे माफी मांगी। डा० चावला कहना था कि उन्होंने कल चार बजे से टेंट लगवाना शुरू किया था जिससे की जनता को परेशानी हुई। साथ ही उनका कहना था कि उन्होंने प्रशासन को कार्यक्रम की सूचना तो दे दी थी।