Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 17 जून: डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने व कैंसर की जांच करने के लिए मैमोग्रॉफी कैंप का आयोजन आशियाना अपार्टमैंट सैक्टर-56ए में किया गया। रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन और ई एन डी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कैंसर डिटैक्शन एंड अवेयरनैस कैंप में 25 महिलाओं का निरीक्षण व स्क्रीनिंग की गई।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि कैंप में महिलाओं को जानकारी दी गई कि ब्रेस्ट कैंसर के क्या-क्या लक्षण हैं और उन्हें प्राथमिक स्टेज पर ही किस प्रकार डाइग्रोस किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित इस मैमोग्रॉफी कैंप में महिलाओं को जानकारी दी गई कि वे किसी भी लक्षण पर किस प्रकार चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करें और इस जानलेवा बीमारी से बचें।
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की रेडियोलाजिस्ट सुश्री मोनिका भारद्वाज ने उपस्थित प्रतिभागियों को सेल्फ एग्जामिनेशन की जानकारी से रूबरू किया और बताया कि किसी भी प्रकार की गांठ, दर्द, आकार में परिवर्तन, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं और यह प्राय: 35 वर्ष आयु उपरांत विवाहित महिलाओं में दिखाई देते हैं।
सुश्री नेहा ने स्ट्राइव प्रोजैक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत महिलाओं व युवतियों को एनएपीएस व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पास स्वयं को रजिस्टर्ड कराना चाहिए जिससे उन्हें विभिन्न कंपनियों में सीखने का मौका मिलेगा जहां एक वर्ष तक 8500 रूपये प्रतिमाह के साथ गवर्नमैंट एड भी दी जाएगी।
ई एन डी फाउंडेशन के प्रवीण तेवतिया ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन और कैंसर फाउंडेशन की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया गया कि इस कैंप के परिणाम साकारात्मक रूप से सामने आएंगे। श्री प्रवीण ने सहयोग के लिए जेपी मल्होत्रा व उनकी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने बताया कि कैंप में 25 महिलाओं का चैकअप किया गया और रिपोर्ट उपरांत आवश्यकता पडऩे पर एम्स नई दिल्ली में रैफर किया जाएगा जबकि पूरा इलाज नि:शुल्क होगा।
इस मौके पर जेपी मल्होत्रा ने कैंप के आयोजन में योगदान के लिए सोनिया चौहान के प्रयासों की सराहना की। रोटरी कैंसर फाउंडेशन के सैक्टरी जनरल अजय नारायण की विशेष रूप से सराहना करते श्री मल्होत्रा ने कहा कि रोटरी ने इस संबंध में जो मुहिम आरंभ की है वह वास्तव में मानव सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।