Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सर्विस प्रोजेक्टों पर काम करने के लिए सभी लायंस मेम्बर्स को साथ लेकर चलेंगे: प्रदीप सिंघल

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 22 मई:
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 की प्रारंभिक कैबिनेट मीटिंग 2023-24 का आयोजन क्लायड होटल में हुआ। मीटिंग में करीब 200 लायंस लीडरों ने भाग लिया। मीटिंग में लॉयन प्रदीप सिंघल डिस्ट्रिक गर्वनर 2023-24 ने सभी पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर्स, कैबिनेट मेम्बर का विधिवत रूप से स्वागत किया। मीटिंग में उन्होंने एक जुलाई, 2023 से शुरू होने वाले वर्ष में होने वाली महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सभी कैबिनेट मेम्बर्स से सहयोग मांगा और साथ रहकर पूरे कार्य करने की कामना की और आने वाले प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की।
मीटिंग में डिस्ट्रिक प्राईम प्रोजेक्ट्स आंखों का नि:शुल्क आप्रेशन, ऑर्गन डोनेशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पौधारोपण अभियान, महिला सशक्तिकरण, बाल एवं युवा विकास, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों को एजुकेशन देना आदि को लेकर भी गहनता से चर्चा की गई। लायन केएम गोयल, जनपद स्पीकर ने विधिवत रूप से मीटिंग की घोषणा की। लायन तेजपाल सिंह खिल्लन पूर्व जनपद अध्यक्ष ने मेम्बरशिप बढ़ाने पर जोर दिया और नए क्लब बनाने, विजन सेंटर खोलने का आह्वान किया।
लायन अनिल अरोड़ा डिस्ट्रिक गर्वनर ने वर्ष 2022-23 में हुए प्रोजेक्टों के लिए सभी का धन्यवाद किया। लायन एनके गुप्ता, लायन ओंकार सिंह, रेनू उप जनपद अध्यक्ष ने सभी कैबिनेट मेम्बरों को बधाई दी। मीटिंग का मंच संचालन लायन राजेश गुप्ता कैबिनेट डिस्ट्रिक सेक्रेटरी ने किया। लायन अतुल अग्रवाल डिस्ट्रिक कैबिनेट कोषाध्यक्ष ने बजट पास करवाया। लायन रवि मनचंदा डिस्ट्रिक पीआरओ ने सभी क्लबस से जल्द से जल्द क्लब इंस्ट्रालेशन का प्लान तैयार करने की मांग रखी।
अंत में सभी मेम्बर्स ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मीटिंग में कोर कैबिनेट के सदस्य आरके चिलाना, राकेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र छाबड़ा, अनुज गुप्ता, सतीश परनामी, केके सचदेवा, आरके जग्गी, बंसीधर मखीजा, पदम सिंह चौहान, अशोक सोमानी, एमएल मनचंदा, सुनील अग्रवाल, एनके गुप्ता, राजेश गुप्ता, अतुल अग्रवाल, रवि मनचंदा, संदीप कुमार, रमेश कुमार बंसल, जयप्रकाश गुप्ता, अरूणा मेहता, एसएस सिंघानिया, प्रतिभा अग्रवाल, राजीव जैन, योगेश गुप्ता, सुनील सोबती, जयदीप कत्याल, मुकेश अरोड़ा, आरके गोयल, अशोक अरोड़ा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


Related posts

परफेक्ट मैन HK बतरा ने दिया राममंदिर निर्माण में राष्ट्रपति से ज्यादा आर्थिक योगदान।

Metro Plus

Manav Rachna रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार

Metro Plus

Lions Club ने लगाया DAV कॉलेज में रक्तदान शिविर, 171 Unit एकत्रित

Metro Plus