Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में 65वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 15 जून:
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महावीर दल मार्केट नंबर 1 का 65वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के हजारों लोगों ने शामिल होकर प्रभु की अराधना की। कार्यक्रम के तहत 14 जून 2023 रात 8:00 बजे बालाजी की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली व जगजीत कौर पन्नू ने ज्योत प्रचण्ड किया।
इस मौके पर राजीव जेटली ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने से जहां मनुष्य को शारीरिक व मानिसक शांति मिलती है वहीं उसे आत्मिक शांति का भी अनुभव होता है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व उनकी टीम ने श्री जेटली का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में दिल्ली के सूफी गायक विक्की सूफी, फरीदाबाद से रोहित कपूर तथा नितिन श्याम दीवाना ने अपनी धार्मिक भेंटों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इन सभी कलाकारों ने अपनी आवाज से इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। वहीं उनके भजनों में श्रद्धालुओं जमकर झूम उठे। गुरूवार 15 जून 2023 सुबह मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके यजमान किशन खन्ना सरदार परविंदर सिंह व अमर बजाज रहे उसके उपरांत माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ बेगराज नागर एवं तेजपाल डागर द्वारा जोत प्रचंड करके किया गया। जिसमें गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर महामाई का गुणगान आनंद लिया।
मंदिर के वार्षिकोत्सव पर इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के सफल होने पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी का आभार जताते हुए बालाजी की मूर्ति स्थापना एवं माता रानी की मूर्ति स्थापना की लोगों को बधाई दी। श्री भाटिया ने कहा कि बालाजी की इच्छा अनुसार हर वर्ष इस वार्षिक महोत्सव को और भी अच्छे से मनाएं जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की और शहर के गणमान्य लोगों का भी धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में अजय सिंह चौधरी, बंसीलाल कुकरेजा, पवन माटोलिया, मधुसूदन माटोलिया, अंकित गुलाटी, लोचन भाटिया, राजेश भाटिया, कानपुर विशाल भाटिया, आनंद कांत भाटिया, उमेश भाटी, मनोज नासवा, राजकुमार वोहरा, प्रसोत माटा, संजय अरोड़ा, संजय भाटिया, सत्येंद्र दुग्गल, सीमा सितोरिया, गीतांजलि अहलावत, राधेश्याम भाटिया, वेद प्रकाश भाटिया, संजीव ग्रोवर, महंत ललित गोसाई, प्रेम भाटिया, चौधरी सुशील भाटिया, सरदार परविंदर सिंह, हरिराम किराड, अनिल किराड, रहमान भाई, रवि शर्मा, कैलाश गुगलानी, रवि नागपाल, योगराज भाटिया, इंदर चावला, धर्मवीर भड़ाना, तेजवंत सिंह, मनीष जीत सिंह, गुरबचन सिंह डोरा, रोमी भाटिया, वेद कुकरेजा, बलजीत भाटिया, सरदार बलजीत सिंह, पवन आत्माराम स्वीट्स, गजेंद्र भड़ाना, अशोक तंवर, नीरज भाटिया,अमित टंडन, सुनील तंवर, अजय कपूर, सरदार शेर सिंह, जगदीश भाटिया, सुंदर चुग, मंदिर की कार्यकारिणी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।


Related posts

Productivity Enhancement by 7 QC Tools @ HSPC

Metro Plus

Golden Galaxy presents 31st night with Hardy Sandhu

Metro Plus

जीवा स्कूल Road Safety Quiz में प्रथम स्थान पर रहा

Metro Plus