Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जनता सीवर व पानी की समस्या से त्रस्त और MLA नीरज शर्मा मस्त: जगजीत कौर

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 जुलाई:
इनेलो नेत्री जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि एनआईटी विधानसभा की जनता हर समस्या से पूरी तरह त्रस्त है, लेकिन विधायक नीरज शर्मा पूरी तरह अपनी विधायकी में मस्त है। जनता पानी, सीवर और सडक़ों से त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन विधायक के पास जनता के लिए एक ही जवाब है कि मैं विपक्ष का हूं, इसलिए मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इनेलो नेत्री जगजीत कौर ने कहा कि जब हम अपनी टीम के साथ नगर निगम में सीवर व पानी की शिकायत लेकर जाते हैं तो वहां अधिकारीगण बिल्कुल भी सुनवाई नहीं करते, जबकि एनआईटी विधानसभा के अन्दर हर दूसरी गली में सीवर इतनी बुरी तरह से बह रहा है जिससे स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं। सीवर के पानी से निकलकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है तथा महिलाएं भी उस सीवर के गंदे पानी से होकर निकलती हैं।

उन्होंने बताया कि मेरे पास पर्वतीय कॉलोनी गली नंबर-10 के लोग आए जिन्होंने ेबताया कि उनकी गली में बहुत समय से सीवर का पानी बह रहा है और अब वह पानी हमारे घरों के अन्दर जा रहा है। मैंने स्वयं वहां जाकर देखा तो वहां बहुत ही बुरा हाल था। स्थानीय निवासी नरकीय जीवन जी रहे हैं। मैंने उसी समय नगर निगम कर्मचारियों को शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।



Related posts

FMS में बैसाखी पर्व का आयोजन किया गया

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus

बिना वैज्ञानिक आधार हर समस्या पर स्कूल बंद करना एक गलत नीति: परमार

Metro Plus