Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने की फल वितरण सेवा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 21 जुलाई:
सेवा प्रकल्प के अंतर्गत भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा बी.के. हॉस्पिटल के सभी वार्डो में एडमिट मरीजों को हर महीने फल वितरण की सेवा की जाती है। शाखा द्वारा सभी फल कपड़े से बनी थैलियों में पैक कर दिए जाते है ताकि लोग पोलोथिन मुक्त शहर में अपना योगदान दे सकें।


इसी क्रम में संस्कार शाखा द्वारा आज चौथा फल वितरण बनवारी लाल गर्ग के सहयोग से उनकी पूज्य माता स्वर्गीय कृष्णादेवी गर्ग की 16वीं पुण्यतिथि पर किया गया। फल के साथ-साथ मरीजों को पानी की बोतल और बिस्कुट भी वितरित किए गए।
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा परिवार से शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव सुनीता रानी, महिला संयोजिका किरन शर्मा, अमर खान, ऊषा शर्मा, गीता बख्शी, शकुंतला शर्मा एवं पूरे गर्ग परिवार ने इस नेक कार्य में उपस्थित रह कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया।


Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट्स को इनोवेशन जॉकी सीजन 5 में मिला जूरी चॉइस अवॉर्ड

Metro Plus

मिशन जागृति संस्था ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उठाए उचित कदम

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

Metro Plus