Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बेटी है तो कल है: ध्रुवदेव चौहान

सोचो-करो-बदलाव लाओ संस्था के बैनर तले चलाया जागरूकता अभियान
गरीब लोगों में बांटे कंबल
नवीन गुप्ता/ देशपाल सौरोत

फरीदाबाद, 5 नवंबर 2015: जन-जन को जगाना है, घर-घर यह अभियान चलाना है मुहिम लेकर स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए सामाजिक संगठन सोचो-करो-बदलाव लाओ संस्था के पदाधिकारियों ने जिले के अनेकों स्थानों पर एक अभियान चलाकर लोगों को उनके हकों व सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा गरीब लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े कंबल आदि नि:शुल्क बांटे गए। संस्था के अध्यक्ष धु्रवदेव चौहान की अध्यक्षता में चले इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने फरीदाबादव के अनेकों स्लम इलाकों व झुगगी-झोंपडियों में यह अभियान चलाया तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अभियान के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वचछता अभियान व बैंक में खाता खुलवाने आदि कार्यों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के तहत आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सोचो-करो-बदलाव लाओ संस्था के अध्यक्ष धु्रवदेव चौहान ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी नीतियों का लाभ लें। उन्होंने लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के प्रति जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि बेटी है तो कल है इसलिए बेटी को जितना ज्यादा पढ़ाया जाए कम है। उन्होंने कहा कि आज की लड़की किसी भी मायनों में लड़कों से पीछे नहीं है। लड़की दो कुल का नाम रोशन करती है वहीं अच्छे समाज के निर्माण में भी लड़कियों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी भी राष्ट्र का नवनिर्माण कर विकास किया जा सकता है इसलिए वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। श्री चौहान ने स्वच्छता पर विशेष जोर देने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही भगवान वास करते हैं तथा स्वच्छता से बिमारियों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब तब्के के लोगों को जागरूक कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩा ही उनके संगठन का मुख्य लक्ष्य है।
इस अवसर पर ऋषभ गांधी, हेमंत सिंह, राहुल, तस्तशिला भडाना, पिंकल मलिक, पवन नागर आदि मुख्यरूप से शामिल थे।
2 (1)


Related posts

पंचायत चुनावों में समर्थकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों पर लगाा प्रतिबंध

Metro Plus

मूलचन्द शर्मा के द्वारा कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

Metro Plus